बिहार की राजनीति में गौरा बौराम विधानसभा सीट को लेकर महागठबंधन के भीतर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. इस मामले के केंद्र में RJD नेता तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद यादव और VIP पार्टी हैं. तेजस्वी यादव ने पहले RJD नेता अफ़ज़ल अली खान को पार्टी का सिंबल दे दिया था, लेकिन बाद में सीट बंटवारे के तहत यह सीट VIP पार्टी के खाते में चली गई. अब अफ़ज़ल अली खान सिंबल लौटाने से इनकार कर रहे हैं, जिससे RJD के लिए अजीब स्थिति पैदा हो गई है.