बिहार विधानसभा नतीजों के रुझानों में NDA की सुनामी आ गई है जहां NDA 200 पार करता दिख रहा है. साथ ही इस पर भारत में बिहार के चुनावी हीट मैप में सीटों का विवरण और वोट प्रतिशत का विश्लेषण किया गया है. जिसमें बीस से पचास फीसदी वोट प्रतिशत वाली सीटों की संख्या कितनी है और महागठबंधन की स्थिति कैसी है.