मिथिलांचल और पटलिपुत्र के दो बड़े इलाकों में इस वक्त NDA बंपर जीत की तरफ बढ़ रहा है. मिथिलांचल में करीब पचास सीटों पर एनडीए आगे है, जबकि महागठबंधन को पंद्रह सीटों का फायदा और समान संख्या में नुकसान हुआ है. पाटलिपुत्र मगध इलाके में चौसठ सीटों में से 18 सीटों पर NDA को फायदा मिला है और महागठबंधन को 17 सीटों का नुकसान.