प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के फारबिसगंज में एक भाषण के दौरान विकास कार्यों और घुसपैठ के मुद्दे पर अपनी सरकार का रुख साफ किया. उन्होंने कहा, 'ये घुसपैठिए आपके खेतों पर कब्जा करते हैं, दुकानों, उद्योगों में घुसपैठियों को ही काम मिलना हो जाता है, आपके बच्चों को उनको काम का जो हक है, वो हक ये घुसपैठिए छीन लेते हैं'.