बिहार चुनाव को लेकर 18 से 25 सितंबर के बीच एक सर्वे किया गया। इसमें 70% ग्रामीण और 30% शहरी इलाकों के लोगों की राय ली गई. कुल 7167 लोगों ने अपनी राय दी, जिनमें 52% पुरुष और 48% महिलाएं शामिल थीं. जाति और धर्म के आधार पर 44% ओबीसी, 20% दलित, 17% मुस्लिम, 16% सामान्य, 2% अनुसूचित जनजाति और 1% अन्य जाति के लोगों ने जवाब दिए. सर्वे में बेरोजगारी को 38.4% लोगों ने सबसे बड़ा मुद्दा माना, जबकि वोट चोरी 15.7% के साथ दूसरे स्थान पर रहा.