असदुद्दीन ओवैसी ने तेजस्वी यादव के 'बाहरी' वाले बयान पर पलटवार किया है. ओवैसी ने कहा कि वे हैदराबाद से आए हैं, चाँद से नहीं. उन्होंने यह भी बताया कि वे 2015 से बिहार के सीमांचल क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. ओवैसी ने उन लोगों पर सवाल उठाया जो उन्हें बाहरी बता रहे हैं, जबकि हरियाणा से आए व्यक्ति को राज्यसभा भेजा गया. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे चुनाव लड़ने नहीं आए हैं, बल्कि सीमांचल के मजलूमों को इंसाफ दिलाने और मुसलमानों की एक राजनीतिक लीडरशिप बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.