दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रामायण को लेकर दिया एक विवादित बयान जिसमें उन्होंने भाजपा की तुलना सोने के हिरण से की. इस पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल को 'चुनावी हिंदू' करार दिया. भाजपा का आरोप है कि केजरीवाल चुनाव के समय ही हिंदुत्व और सनातन धर्म की बात करते हैं. वहीं आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि वह रावण का बचाव कर रही है. इस विवाद ने दिल्ली की राजनीति में नया मोड़ ले लिया है.