केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवादी की गोली का जवाब अब बिहार में बने गोले से दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार बिहार में एक डिफेंस कॉरिडोर बनाने जा रही है, जिसमें पूर्वी चंपारण भी शामिल होगा. शाह ने घुसपैठ के मुद्दे पर लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि वे घुसपैठियों को बचाना चाहते हैं, जबकि एनडीए सरकार एक-एक घुसपैठिए को देश से बाहर निकालेगी.