केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत का दावा किया है. आज तक से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि गठबंधन दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगा और 160 से ज्यादा सीटें जीतेगा. जब उनसे नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बने रहने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'आपकी चैनल पर 10 बार मैं जवाब दे चुका हूँ कॅन्फ़्यूज़न मत फैलाइए.' शाह ने आरजेडी के नौकरी के वादे को यह कहकर खारिज कर दिया कि जिसकी सरकार नहीं बन रही, उसका वादा कौन सुनेगा.