बिहार के बेलसंड में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार में बनने वाले डिफेंस कॉरिडोर में बनने वाले गोले मिथिलांचल की भूमि पर बनेंगे. शाह ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया और कहा कि पुनौरा धाम में 850 करोड़ रुपये की लागत से भव्य सीता माता का मंदिर भी बनाया जा रहा है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 'बटन तो बेलसन में दबे करंट इटली में जाकर लगे'.