बिहार में पहले चरण के नामांकन की तारीख नजदीक आते ही सियासी घमासान तेज हो गया है. एनडीए और महागठबंधन, दोनों खेमों में सीटों को लेकर खींचतान जारी है, जिसमें उपेंद्र कुशवाहा, अमित शाह, चिराग पासवान और तेजस्वी यादव जैसे बड़े चेहरे शामिल हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि गठबंधन के कॉन्टेक्स्ट में कुछ इश्यू हैं, जीस पर विमर्श की जरूरत है. इसी विमर्श के लिए उन्होंने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, जिसके बाद उनके तेवर नरम तो पड़े लेकिन महुआ सीट पर पेंच फंसा हुआ है, जिस पर चिराग पासवान की पार्टी ने भी दावा किया है.