महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 71 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पहली लिस्ट में 48 और दूसरी लिस्ट में 23 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने नागपुर साउथ से गिरिश पांडव, वर्धा से शेखर शिंदे और यवतमाल से अनिल मांगुलकर को टिकट दिया है.

बता दें कि, कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 48 और दूसरी लिस्ट में 23 उम्मीदवारों के साथ कुल 71 नामों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए जारी की गई दूसरी लिस्ट में नागपुर साउथ से गिरीश पांडव को टिकट दिया है. वहीं, मुंबई की 3 सीटों पर भी उम्मीदवारों का ऐलान किया है.
यहां देखे उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
PDF देखें

इनमें कांदिवली, चारकोप और साइन कोलीवाडा शामिल हैं. कांदिवली ईस्ट से कालू बढ़ेलिया को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, चारकोप से यशवंत जयप्रकाश सिंह को कैंडिडेट चुना गया है. इसके अलावा, साइन कोलीवाडा सीट से गणेश कुमार यादव कांग्रेस प्रत्याशी हैं.
बता दें कि दो दिन पहले ही पार्टी की ओर से 48 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था. पहली लिस्ट में वरिष्ठ नेता नाना पटोले और पृथ्वीराज चव्हाण के नाम शामिल थे. पार्टी ने पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण को कराड साउथ सीट से टिकट दिया है, जबकि पूर्व ऊर्जा मंत्री नितिन राउत को फिर से नागपुर नॉर्थ सीट से मैदान में उतारा है.
अब कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में भुजबल से राजेश तुकाराम, जलगांव से स्वाति वाकेकर, सांवनेर से अनुजा सुनील केदार, भंडारा से पूजा ठक्कर, रालेगांव से बसंत पूर्के, कामथी से सुरेश भवार, अर्जुनी से दिलीप बनसोड, बसई से विजय पाटिल को उम्मीदवार बनाया गया है. कांदिवली ईस्ट से कालू बढ़ेलिया को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, चारकोप से यशवंत जयप्रकाश सिंह को कैंडिडेट चुना गया है. इसके अलावा, साइन कोलीवाडा सीट से गणेश कुमार यादव कांग्रेस प्रत्याशी हैं.