scorecardresearch
 

क्या बिगड़ गई कांग्रेस-AAP की बात? संजय सिंह बोले- 90 उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार, सुशील गुप्ता ने दी आज शाम तक की डेडलाइन

हरियाणा विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक है. इस बीच आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच चल रही गठबंधन की बात सही रास्ते पर जाती नहीं दिखाई दे रही है. AAP नेता संजय सिंह का कहना है कि पार्टी ने 90 उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल कर ली है.

Advertisement
X
राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल (File Photo)
राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल (File Photo)

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) का गठबंधन खटाई में पड़ता दिखाई दे रहा है. इसका कारण हाल ही में आए AAP के दो दिग्गज नेताओं के बयान हैं. पार्टी के सीनियर नेता और सांसद संजय सिंह ने कहा है कि AAP ने हरियाणा में पूरी तैयारी कर ली है. सारी प्रक्रिया खत्म हो चुकी है.

संजय सिंह ने आगे कहा,'अब सिर्फ पार्टी सुप्रीमो (अरविंद केजरीवाल) की हां का इंतजार है. जैसे ही सीएम केजरीवाल की हरी झंडी मिल जाएगी तो AAP की सूची जारी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि जो लोग संगठन का काम जमीन पर कर रहे हैं, वह लोग अरविंद केजरीवाल से चर्चा करके इस मुद्दे पर आगे बढ़ेंगे. संदीप पाठक और सुशील गुप्ता हरियाणा का काम देख रहे हैं और उनकी तैयारी पूरी है.'

कम समय बचा है: संजय सिंह

AAP सांसद ने आगे कहा,'अब हमारे पास समय कम बचा है. नामांकन की तारीख 12 सितम्बर है, सभी सीटों पर AAP की पूरी तैयारी है. आलाकमान के फैसले का इंतजार किया जा रहा है, जल्द कैंडिडेट की लिस्ट जारी की जाएगी. आदमी पार्टी राष्ट्रीय राजनीतिक दल है. हरियाणा में हमारा मजबूत संगठन है.'

Advertisement

90 सीटों के लिए जारी होगी लिस्ट!

इस बीच हरियाणा के AAP प्रमुख सुशील गुप्ता ने कहा है कि अगर उन्हें दिन में गठबंधन के बारे में हाईकमान से कोई खबर नहीं मिलती है तो पार्टी हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी.

...तो शाम तक जारी कर देंगे सूची

गुप्ता ने कहा,'AAP हरियाणा चीफ के तौर पर मैं 90 विधानसभा सीटों के लिए तैयारी कर रहा हूं. हमें हाईकमान से गठबंधन के बारे में कोई खबर नहीं मिली है. अगर हमें आज खबर नहीं मिलती है, तो हम शाम तक सभी 90 सीटों के लिए अपनी सूची जारी कर देंगे.'

12 सितंबर है नामांकन की आखिरी तारीख

एक दिन पहले ही AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा था कि दोनों पार्टियों की गठबंधन करने की आरजू और हसरत है. उन्होंने कहा कि नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर से पहले इसका फैसला कर लिया जाएगा.

दोनों पार्टियों की आरजू और हसरत

राघव चड्ढा ने कहा था,'मैं व्यक्तिगत बयान या व्यक्तिगत सीटों पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता. मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि दोनों पार्टियों की गठबंधन बनाने की आरजू, हसरत और उम्मीद है. नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर है. हम 12 तारीख से पहले निर्णय लेंगे. अगर हमने सहमति नहीं बनाई या कोई विजयी स्थिति नहीं बनी, तो हम इसे छोड़ देंगे.'

Advertisement

इस बीच कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बयान भी सामने आया है. उन्होंने AAP-कांग्रेस गठबंधन को लेकर कहा है कि हमारे पास अभी 3 दिन हैं, बातचीत चल रही है. डेडलाइन 12 सितंबर है, 12 से पहले फैसला हो जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement