scorecardresearch
 

'डबल वोटिंग’ विवाद पर राकेश सिन्हा का पलटवार, कांग्रेस-AAP नेताओं को मानहानि का केस करने की चेतावनी

लोकसभा चुनाव की गर्मी अभी थमी भी नहीं थी कि “वोट चोरी” का आरोप फिर से चर्चा में है. बुधवार को विपक्षी दलों- आम आदमी पार्टी (AAP), राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कुछ नेताओं पर दो राज्यों में मतदान करने का आरोप लगाया.

Advertisement
X
राकेश सिन्हा ने मतदान करने के बाद अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी (Photo- X)
राकेश सिन्हा ने मतदान करने के बाद अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी (Photo- X)

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान विपक्षी दलों द्वारा डबल वोटिंग के गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद, संघ विचारक और पूर्व राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए, सिन्हा ने इसे 'झूठ और प्रपंच' की राजनीति बताया और मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी दी है.

आप नेता सौरभ भारद्वाज और अन्य विपक्षी दलों ने दावा किया था कि सिन्हा ने दिल्ली और बिहार दोनों विधानसभा चुनावों में मतदान किया है, जिसे उन्होंने "वोट चोरी का प्रमाण" बताया.

एक बयान जारी करते हुए, राकेश सिन्हा ने इन आरोपों पर सीधा हमला किया. "आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी की राजनीतिक नैतिकता और संवैधानिक नैतिकता इतनी गिर गई है कि झूठ और प्रपंच का सहारा ले रही है. वह मुझ पर आरोप लगा रही है कि मैंने दिल्ली में वोट करके फिर बिहार में वोट दिया है. उन्हें संविधान के नियमों को शायद नहीं जानते."

यह भी पढ़ें: राकेश सिन्हा का राहुल गांधी पर वार, पूछा- नेहरू ने क्यों नहीं बढ़ाई महात्मा गांधी की सुरक्षा?

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

'नाम ट्रांसफर' का दिया प्रमाण

सिन्हा ने स्पष्ट किया कि उन्होंने नियम का पालन किया है और अपने मतदाता पंजीकरण को विधिवत रूप से बदलवाया है. उन्होंने कहा, "पहले दिल्ली की मतदाता सूची में मेरा नाम था और मैंने वहां की मतदाता सूची से नाम हटाकर अपनी पुश्तैनी गांव जो बिहार के बेगूसराय के मन सेरपुर में है... वहां की मतदाता सूची में मैंने अपना नाम डलवा दिया और मेरा देश की मतदाता सूचियों में से सिर्फ बिहार की मतदाता सूची में नाम है."

Advertisement

उन्होंने जोर देकर कहा कि मनसेर पुर उनका स्थायी पता है, जहां उनका घर और खेती है. सिन्हा ने बिना तथ्यों को जांचे आरोप लगाने के लिए आप और कांग्रेस की कड़ी निंदा की और कानूनी कार्रवाई की धमकी देते हुए कहा, "बिना तथ्यों को जांचे बिना, जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर आरोप लगाए हैं मैं उसकी सिर्फ निंदा ही नहीं करता हूं बल्कि मैं कहता हूं कि इसके लिए मैं उन पर मानहानि का मुकदमा भी कर सकता हूं."

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement