लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने श्रीनगर में रैली की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश में बदलकर बीजेपी ने यहां के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकार छीने हैं. राहुल गांधी ने कहा कि आपने देखा होगा कि लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी का '56 इंच का सीना' कहा जाता था. लेकिन क्या आपने उन्हें इन दिनों देखा है? अब मूड बदल गया है. INDIA ब्लॉक और कांग्रेस पार्टी ने नरेंद्र मोदी के मनोविज्ञान को बदल दिया है.
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी लंबे-लंबे भाषण देते हैं, वह मन की बात करते हैं, लेकिन काम की बात नहीं करते. काम की बाते है. बेरोजगारी हटाओ, महंगाई कम करो, युवाओं को विजन दो, जम्मू-कश्मीर को स्टेटहुड दो. लेकिन पीएम मोदी ये बातें नहीं बोल सकते. वो 24 घंटे मन की बात करते रहते हैं, लेकिन आजकल कोई उनके मन की बात सुनना नहीं चाहता.
उन्होंने कहा कि देशभर में बेरोजगारी बढ़ रही है, क्योंकि शिक्षित लोगों को नौकरी नहीं मिल रही हैं. यह नरेंद्र मोदी की देन है. उन्होंने कहा कि मैं संसद में आपके मुद्दे उठाऊंगा, आपको बस मुझे आदेश देना है और मैं इसे उठाऊंगा.
रैली में राहुल गांधी ने कहा कि हमने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि हम एक लाख सरकारी नौकरी देंगे. 3500 रुपए हर महीने बेरोजगारी भत्ता इंडिया ब्लॉक की सरकार देगी. महिलाओं के लिए 3 हजार रुपए हर महीने और 5 लाख का लोन उन महिलाओं को दिया जाएगा, जो सेल्फ हेल्प ग्रुम में शामिल हैं. हर तहसील में मोबाइल क्लीनिक औऱ हर जिले में सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल खोलने का काम करेंगे.
राहुल गांधी ने कहा कि जैसे हमने गहलोत सरकार के दौरान राजस्थान में हेल्थ इंश्योरेंस की स्कीम दी थी, उसी तरह से हम जम्मू-कश्मीर में 25 लाख रुपए तक का हेल्थ इंश्योरेंस देंगे. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा यहां स्टेटहुड का है, हम गारंटी देते हैं कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को स्टेटहुड दिलाएंगे.