scorecardresearch
 

आज से पीएम मोदी का दिल्ली चुनाव में शुरू हो रहा बिजी शेड्यूल, उत्तर पूर्वी दिल्ली में रैली के साथ करेंगे शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दिल्ली के चुनावी दंगल में चुनाव प्रचार के लिए उतर रहे हैं. पीएम मोदी की पहली रैली दिल्ली के यमुनापार के घोंडा विधानसभा क्षेत्र में होनी है.

Advertisement
X
Prime Minister Narendra Modi
Prime Minister Narendra Modi

केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली की चुनावी जंग अब प्रचार के अंतिम चरण में आ पहुंची है. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की ओर से प्रचार की कमान मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने संभाल रखी है. वहीं, कांग्रेस की ओर से लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी कई रैलियां रद्द होने के बाद अब मैदान में आ डटे हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत बड़े चेहरे प्रचार के मैदान में उतर चुके हैं.

दिल्ली चुनाव की प्रचार भूमि में अब बीजेपी के सबसे बड़े चेहरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एंट्री होने जा रही है. पीएम मोदी 29 जनवरी को यमुनापार इलाके के घोंडा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. दिल्ली चुनाव में पीएम मोदी की तीन रैलियों का कार्यक्रम बीजेपी ने बनाया है जिसमें से पहली रैली यमुना के खादर में हो रही है. पीएम मोदी मोदी की दो अन्य रैलियां 31 जनवरी और 2 फरवरी को होनी हैं. पीएम मोदी की दूसरी रैली द्वारका में होगी. तीसरी रैली का कार्यक्रम अभी सामने नहीं आया है.

पीएम की रैली को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी

प्रधानमंत्री मोदी की रैली को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक उस्मानपुर-पुश्ता रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. चार घंटे ये रोड बंद रहेगा और दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने इस मार्ग की ओर जाने की जगह अन्य रास्तों का उपयोग करने की सलाह वाहन चालकों को दी है.

Advertisement

गौरतलब है कि दिल्ली में बीजेपी 1993 के बाद से अब तक कोई भी विधानसभा चुनाव नहीं जीत सकी है. बीजेपी साल 1998 के चुनाव में हार के साथ दिल्ली की सत्ता से बाहर हुई थी और पार्टी की कोशिश है कि इस बार करीब 27 साल का सूखा समाप्त कराया जा सके. बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और चुनाव नतीजों का ऐलान 8 फरवरी को होगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement