scorecardresearch
 

'चुनाव आ गया, सब लोग दिखाई देंगे...', राहुल गांधी के बिहार दौरे पर जेडीयू ने कसा तंज

जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा, बिहार में कांग्रेस और आरजेडी की सरकार में पलायन हुआ है. नीतीश कुमार की सरकार में पलायन रुका है. राहुल गांधी बताएं, जब उनकी सरकार थी तो पलायन रोकने के लिए क्या किया.

Advertisement
X
जेडीयू के कार्यकारी अध्‍यक्ष संजय झा. फाइल फोटो
जेडीयू के कार्यकारी अध्‍यक्ष संजय झा. फाइल फोटो

बिहार में इस साल चुनाव हैं और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दौरे पर सियासत होने लगी है. एनडीए की सहयोगी जेडीयू ने राहुल के दौरे पर तंज कसा है. जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा, बिहार में चुनाव आ गया है तो सब लोग दिखाई पड़ेंगे. वक्फ बिल पर पार्लियामेंट में राहुल गांधी ने कुछ भी नहीं बोला. बिहार में उनका कोई योगदान नहीं है. उनके आने का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

संजय झा ने आगे कहा, बिहार में कांग्रेस और आरजेडी की सरकार में पलायन हुआ है. नीतीश कुमार की सरकार में पलायन रुका है. राहुल गांधी बताएं, जब उनकी सरकार थी तो पलायन रोकने के लिए क्या किया. 

'जेडीयू के कहने पर जेपीसी के पास पहुंचा वक्फ संशोधन बिल'

वहीं, जेडीयू में मुस्लिम लीडरशिप की नाराजगी और पार्टी छोड़ने के सवाल पर संजय झा ने कहा, मुझे नहीं पता वे लोग पार्टी में थे. सीएम नीतीश कुमार ने कई लोगों से मुलाकात की थी, इसी आधार पर हम लोगों ने बात रखी थी. वक्फ संशोधन जेपीसी में क्यों गया? पहले ही पास हो जाना चाहिए था. जेडीयू के कहने पर ही मामला जेपीसी में गया था. राहुल गांधी बताएं- सबसे बड़ा दंगा बिहार में कब हुआ?

'कांग्रेस सरकार में भागलपुर में दंगा हुआ'

Advertisement

संजय झा का कहना था कि कांग्रेस की सरकार में भागलपुर दंगा हुआ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकार बनने के बाद दंगा पीड़ितों को पेंशन दिया. नीतीश कुमार जब तक हैं, मुसलमान का अहित बिहार में नहीं होगा.

'राहुल के घूमने से कुछ नहीं होगा'

ललन सिंह का राहुल गांधी को यात्रा पर तंज कसा और कहा, बिहार में कहीं कर्फ्यू नहीं है, जहां मन करे वहां राहुल गांधी यात्रा करें. यात्रा करने से कोई रोक नहीं है. राहुल गांधी पहले रोजगार के बारे में पता करें. नीतीश कुमार के शासनकाल में कितने लोगों को रोजगार मिला, इसका आंकड़ा इकट्ठा करें. संविधान की धज्जियां उड़ने वाले लोग संविधान लेकर घूमने का फैशन बना रहे हैं. जनता ने मन बना लिया, उनके घूमने से कुछ नहीं होगा.

बीजेपी के बयान पर आरजेडी ने किया पलटवार

वहीं, राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर राजद ने बीजेपी पर पलटवार किया. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, कांग्रेस बिहार में किसकी बैसाखी पर है यह बोलने का नैतिक अधिकार बीजेपी के पास नहीं है. बीजेपी तो खुद अचेत अवस्था में चले गए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बैसाखी पर टिकी हुई है. हकीकत यह है कि बीजेपी बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जोड़ी से घबरा गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement