महाराष्ट्र विधानसभा के मद्देनजर NCP अजित पवार गुट ने 38 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में जो सबसे खास बात सामने आई है वो ये है कि इसमें 95% मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट दिया गया है. इस सूची में प्रमुख नेताओं में नवाब मलिक और सना मलिक का नाम शामिल नहीं है. अजित पवार खुद बारामती विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
किसे कहां से मिली उम्मीदवारी?
इसके अलावा येवला से छगन भुजबल, आंबेगाव से दिलीप वलसे पाटील, कागल से हसन मुश्रीफ, परली से धनंजय मुंडे को उम्मीदवार बनाया गया है. अमरावती शहर से सुलभा खोडके, नवापूर भरत से गावित, पाथरी से निर्मला उत्तमराव विटेकर और मुंब्रा कलवा से नजीब मुल्ला को टिकट मिली है.
महायुति में किसने कितने उम्मीदवारों का ऐलान किया?
सूत्रों के मुताबिक महायुति में बीजेपी 152 से 155 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 70 से 80 और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 52 से 54 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है. अभी तक महायुति में बीजेपी ने 99 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. वहीं शिवसेना (शिंदे गुट) ने भी अब तक सिर्फ 45 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं.
अभी वर्तमान में क्या है स्थिति
बता दें कि, महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) गठबंधन की सरकार है. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 105 सीटें जीती थीं. इस बार भी महायुति पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरने जा रही है, हालांकि सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट फॉर्मूला सामने नहीं आया है. वर्तमान में बीजेपी के 103 विधायक हैं. शिवसेना (शिंदे) के पास 40 विधायक और एनसीपी (अजित) के पास 43 विधायक हैं.
NCP उम्मीदवारों की लिस्ट
सीट उम्मीदवार
बारामती अजित पवार
येवला छगन भुजबल
आंबेगाव दिलीप वलपाटील
कागल हसन मुश्रीफ
परली धनंजय मुंडे
दिंडोरी नरहरी झिरवाल
अहेरी धर्मराव बाबा आत्राम
श्रीवर्धन आदिती तटकरे
अमलनेर अनिल भाईदास पाटील
उदगीर संजय बनसोडे
अर्जुनी मोरगाव राजकुमार बडोले
माजलगाव प्रकाश दादा सोलंके
वाई मकरंद पाटील
सिन्नर माणिकराव कोकाटे
छेड आलंदी दिलीप मोहिते
अहमदनगर शहर संग्राम जगताप
इंदापूर दत्तात्रय भरणे
अहमदपूर बाबासाहेब पाटील
शहापूर दौलत दरोडा
पिंपरी अण्णा बनसोडे
कलवण नितीन पवार
कोपरगाव आशुतोष काले
अकोले किरण लहामटे
बसमत चंद्रकांत उर्फ राजू नवघरे
चिपलूण शेखर निकम
मावल सुनील शेलके
जुन्नर अतुल बेनके
मोहोल यशवंत विठ्ठल माने
हडपसर चेतन तुपे
देवलाली सरोज आहिरे
चंदगड राजेश पाटील
इगतपुरी हिरामण खोसकर
तुमसर राजू कारेमोरे
पुसद इंद्रानील नाईक
अमरावती शहर सुलभा खोडके
नवापूर भरत गावित
पाथरी निर्मला उत्तमराव विटेकर
मुंब्रा कलवा नजीब मुल्ला