महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना के अध्यक्ष एकनाथ शिंदे ने सोमवार को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कोपरी-पचपखड़ी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भर दिया है. ये सीट ठाणे जिले में आती है. नामांकन के दौरान बेटे ऋत्विक और परिवार के सदस्य मौजूद थे. नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने घर में पूजा अर्चना की.
इस सीट से 2019 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एकनाथ शिंदे जीते थे. इससे पहले 2014 के चुनाव में भी शिवसेना की टीकट पर एकनाथ शिंदे ने 100,420 वोटो से जीत हासिल की थी. वहीं इस सीट से शिवसेना (UBT) ने ठाणे के कद्दावर नेता दिवंगत आनंद दिघे के भतीजे केदार दिघे को चुनावी मैदान में उतारा है.
कई दिग्गजों ने किया नामांकन
सोमवार को राज्य के कई कद्दावर नेताओं ने नामांकन किया. जिसमें NCP नेता अजित पवार ने राज्य की बारामती विधानसभा सीट नामांकन दाखिल किया. इसके अलावा नवाब मलिक की बेटी सना मलिक ने अणुशक्ति नगर से और राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे ने माहिम सीट से नामांकन भरा. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन मंगलवार है.

राज्य में 20 नवंबर को होगा मतदान
निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस बार भी राज्य में एक ही चरण में मतदान 20 नवंबर को होगा और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. इससे पहले हुए 2019 के विधानसभा चुनाव में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला था. उस चुनाव में बीजेपी को सबसे ज्यादा 105 सीटों पर जीत मिली थी तो वहीं शिवसेना को 56 सीटें मिली थी.
2022 में शिवसेना में हुए आंतरिक कलह के बाद एकनाथ शिंदे ने 40 विधायकों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए. लेकिन महाराष्ट्र की राजनीति के अंदर गतिरोध यहीं नहीं थमा और साल 2023 में NCP भी टूट गई और अजीत पवार गुट महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गया और अजित पवार को सरकार में उप मुख्यमंत्री बनाया गया.