कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को महाराष्ट्र के अमरावती में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. यहां उन्होंने जमकर पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. इससे पहले चुनाव आयोग के अधिकारियों ने अमरवाती पहुंचने पर राहुल गांधी के बैग की जांच की. यह घटना भाजपा और विपक्षी दलों के बीच राजनीतिक विवाद के बीच हुई, जिन्होंने चुनाव आयोग पर भारतीय ब्लॉक नेताओं के खिलाफ चुनिंदा कार्रवाई करने का आरोप लगाया.
निरीक्षण का एक वीडियो दिखाता है कि अधिकारियों का एक समूह मैदान में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ले रहा है, जबकि कांग्रेस नेता पास में ही खड़े हैं. बैग की जांच जारी रहने के दौरान, लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी वहां से चले गए और पार्टी नेताओं से बातचीत करते नजर आए.
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया भाषण विपक्ष के बयानों से मिलते-जुलते हैं. उन्होंने पीएम मोदी की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि मोदी शायद याददाश्त खोने की समस्या से जूझ रहे हैं.
उन्होंने कहा, "मेरी बहन मुझे बता रही थी कि उसने मोदी जी का भाषण सुना. और उस भाषण में, हम जो भी कहते हैं, मोदी जी आजकल वही बात कह रहे हैं. मुझे नहीं पता, शायद उनकी याददाश्त चली गई है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति भूल जाते थे, उन्हें पीछे से याद दिलाना पड़ता था. यूक्रेन के राष्ट्रपति आए और अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन आए हैं. उनकी याददाश्त चली गई थी, उसी तरह हमारे प्रधानमंत्री की भी याददाश्त चली गई है."
बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा, जिसमें महायुति गठबंधन- जिसमें भाजपा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी शामिल है- महा विकास अघाड़ी के खिलाफ़ आमने-सामने होगा, जिसमें उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस शामिल हैं. मतगणना 23 नवंबर को निर्धारित है.