बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) का 'धोखा अभियान', जो जंतर-मंतर से शुरू हुआ था, वह दिल्ली चुनाव में 'छू-मंतर' हो गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे यह दिखाते हैं कि 'कुशासन' (बुरा शासन) पर 'सुशासन' (अच्छे शासन) की जीत हुई है.
नकवी ने कहा, 'AAP का धोखा अभियान, जो जंतर-मंतर से शुरू हुआ था, वह अब दिल्ली चुनाव में पूरी तरह खत्म हो गया है.' उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समावेशी सशक्तिकरण (inclusive empowerment) की ताकत से सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति को ध्वस्त कर दिया.
नकवी ने पत्रकारों से कहा, 'इसी वजह से दिल्ली के हर वर्ग के लोगों ने बीजेपी के लिए मतदान किया, और अब दिल्ली में बीजेपी की सरकार भारी बहुमत से बनेगी.'
26 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की सत्ता वापसी
शनिवार को बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त दी और 26 साल बाद दिल्ली में सत्ता में वापसी की. इस जीत के साथ बीजेपी ने राष्ट्रीय राजधानी में अपना मजबूत प्रभाव स्थापित किया, जबकि AAP के शीर्ष नेता बुरी तरह हार गए या मुश्किल से अपनी सीट बचा सके.
अरविंद केजरीवाल का आया रिएक्शन
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमें जनता का फैसला स्वीकार है. बीजेपी को इस जीत पर बधाई. हम जनता के सुख-दुख में काम आते रहेंगे.
केजरीवाल ने वीडियो मैसेज में कहा कि आज दिल्ली चुनाव के नतीजे आए हैं. जनता का जो भी फैसला है, हमें उसे पूरी विनम्रता से स्वीकार करते हैं. जनता का फैसला सिर-माथे पर. मैं बीजेपी को जीत की बधाई देता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि जिस उम्मीद के साथ लोगों ने उन्हें बहुमत दिया है. वह उन उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. उन्होंने कहा कि हमें पिछले दस साल में जनता ने जो मौका दिया है, हमने बहुत काम किया है. शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के क्षेत्र में बहुत काम किया है. हमने अलग-अलग तरीके से लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश की है. दिल्ली के इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार करने की कोशिश की है.