scorecardresearch
 

हरियाणा की 90 में से बीजेपी कितनी सीटें जीतेगी? केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल ने दिया ये जवाब

क्या बीजेपी में अंदरूनी कलह है? इस पर केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल ने कहा कि बीजेपी में एक बार जो केंद्रीय नेतृत्व तय कर देता है उसे सभी फॉलो करते हैं. हमारा सीएम फेस नायब सिंह सैनी हैं, लेकिन कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया तो वहां अनेक नेता सीएम पद की रेस में हैं. वहां सीएम बनने की लड़ाई है.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर
केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर

आजतक के खास शो 'पंचायत आजतक' हरियाणा में केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने शिरकत की. उन्होंने कहा कि लोकसभा के चुनाव में इंडिया ब्लॉक के लोग कहते थे कि हमारी सरकार बनेगी और बीजेपी की सरकार जाएगी, लेकिन इसका उल्टा हुआ. आज भी लोगों का भरोसा पीएम मोदी और बीजेपी को लेकर बरकरार है. उन्होंने कहा कि हरियाणा जवानों-किसानों और खिलाड़ियों की धरती है. इसमें कोई भी नाराज नहीं हैं. किसानों के लिए मोदी सरकार और मनोहर सरकार ने काफी काम किए हैं. जवानों के लिए वन रैंक वन पेंशन का वादा पूरा किया. किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि वह किसानों का आंदोलन नहीं था, बल्कि उन्हें ढाल बनाया गया था. अगर वह किसानों का असली आंदोलन होता तो उसके ठीक बाद यूपी में विधानसभा चुनाव हुए औऱ बीजेपी ने भारी बहुमत से चुनाव जीता. 

हरियाणा की 90 सीटों में बीजेपी कितनी सीटें जीतेगी? इस पर उन्होंने कहा कि पिछली बार मेरी लोकसभा में 9 में से 7 और एक बीजेपी का बागी जीता था. इस बार में जानता हूं कि फरीदाबाद में बीजेपी सभी 9 विधानसभा सीटें जीतेगी. हरियाणा में तीसरी बार नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है. 

बीजेपी में कैसे होता है टिकट वितरण?

केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल ने टिकट वितरण को लेकर कहा कि एक-एक सीट पर कई जिताऊ कैंडिडेट होते हैं, लेकिन टिकट तो एक को ही देना है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में टिकट वितरण में सभी से राय ली जाती है. पार्टी के मंडल अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक, पार्षद से लेकर पार्लियामेंट मेंबर तक से राय ली जाती है, तब केंद्रीय चुनाव समिति फैसला करती है. क्या मनोहर लाल खट्टर को हटाकर नायब सिंह सैनी को लागा गया तब सभी की राय ली गई, इस पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व सभी की राय लेता है, जब मनोहर लाल सीएम बने तब भी सर्वसम्मति से बने, नायब सिंह सैनी भी सर्वसम्मति से ही सीएम बने हैं. यहां विरोध का स्वर सुनाई नहीं देता. 

Advertisement

दिग्गज नेताओं की सीएम पद की दावेदारी पर क्या बोले कृष्णपाल?

राव इंद्रजीत सिंह कह रहे हैं कि मैं सीएम बनना चाहता हूं मैं प्रबल दावेदार हूं, अनिल विज भी दावेदारी कर रहे हैं, तो ये कैसी एकता है, इस पर उन्होंने कहा कि बीजेपी अनुशासित पार्टी है, यहां सभी को अपनी इच्छा जाहिर करने का हक है, लेकिन जो शीर्ष नेतृत्व फैसला करता है, उसका सभी पालन करते हैं. 

कुमारी सैलजा को लेकर कही ये बात

कुमारी सैलजा को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि न हमारे पास ऐसा प्रस्ताव आया न ही ऐसी कोई बातचीत है, ये मीडिया के द्वारा ही .ये बातें सामने आ रही हैं. इसमें कितनी सच्चाई है ये तो सिर्फ सैलजा ही बता सकती हैं. मुझे इस बारे में जानकारी नहीं हैं. क्या बीजेपी में अंदरूनी कलह है? इस पर केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल ने कहा कि बीजेपी में एक बार जो केंद्रीय नेतृत्व तय कर देता है उसे सभी फॉलो करते हैं. हमारा सीएम फेस नायब सिंह सैनी हैं, लेकिन कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया तो वहां अनेक नेता सीएम पद की रेस में हैं. वहां सीएम बनने की लड़ाई है. 

'हरियाणा में बीजेपी का कोई विरोध नहीं'

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं हरियाणा में जहां भी जा रहा हूं वहां कोई विरोध नहीं हो रहा है, मनोहर सरकार ने किसानों के लिए बहुत काम किया है. हमसे कोई किसान नाराज नहीं है. न किसान न जवान न पहलवान. क्या आप सीएम बनना चाहते हैं, इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नहीं, हमारी ऐसी कोई महत्वाकांक्षा नहीं हैं, हम पार्टी के साधारण कार्यकर्ता हैं. पार्टी जो भूमिका तय करती है उसे हम ईमानदारी से करते हैं. 

Advertisement

'बीजेपी में कोई गुटबाजी नहीं'

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी में कोई गुटबाजी नहीं है, सभी कमल के फूल के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं. हरियाणा में सभी बड़े नेताओं की रैलियां हो रही हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी 60 से ज्यादा सीटों पर कमल खिलाएगी. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement