हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर उस समय तिलमिला उठे, जब उनके ही सभा में आए एक शख्स ने उनके दावों का खंडन कर दिया. वह हिसार के पटेलनगर में थे और पार्टी उम्मीदवार डॉक्टर कमल गुप्ता के लिए प्रचार क दौरान एक सभा में बोल रहे थे. उन्होंने जब कहा कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनाने में हिसार की क्या भूमिका रही है ये तो सबको क्लियर है... इतने में एक युवक ने उन्हें बीच में रोकते हुए कहा कि सरकार तो बीजेपी की बनेगी लेकिन हिसार का कैंडिडेट हारेगा.
चुनावी सभा में मनोहरलाल खट्टर ने जैसे ही कहा कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनाने में हिसार विधानसभा के विधायक का अपना एक विशेष रोल पहले भी रहा है और इस बार भी रहेगा, ये तो सबको साफ है न? इतने में युवक ने कहा, "ऐसा नहीं है. हरियाणा में सरकार बीजेपी की बनेगी लेकिन हिसार विधायक हारेगा." इतने में खट्टर ने कहा कि हारेगा? आज तुझे जिताऊं मैं..."
यह भी पढ़ें: PM Modi Rally in Haryana: "कांग्रेस से बड़ी बेईमान पार्टी और कोई नहीं", हरियाणा में PM मोदी का तीखा वार
इसके पकड़ लो, इसकी हिम्मत कैसे हुई- खट्टर
मनोहरलाल ने अपने सिक्योरिटी गार्ड को युवक को पकड़ लेने को कहा है और बाहर ले जाने को कहा. उन्होंने युवक की ओर इशारा करते हुए सिक्योरिटी गार्ड से कहा, "अरे इसको पकड़ लो. पकड़ लो इसे. ले जाओ पकड़कर बाहर. हिम्मत कैसे हो गई इसकी." एमएल खट्टर ने बाद में लोगों से अपील की कि हिसार से अपना विधायक बनाना है.
यह भी पढ़ें: 'हरियाणा को दलालों और दामादों के हवाले किया, कांग्रेस का शाही परिवार सबसे भ्रष्ट', गोहाना में बोले PM मोदी
हरियाणा में सरकार बनाने में हिसार भी हो शामिल- खट्टर
पूर्व सीएम खट्टर ने बाद में उस युवक का जिक्र करते हुए कहा कि वह भी यह बोल गया कि हरियाणा में तो बीजेपी की सरकार बनेगी. इसका मतलब है कि हमारा विरोधी यहां के लिए तो विरोध कर रहा है लेकिन हरियाणा के लिए नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि लेकिन मैं चाहता हूं कि हिसार को शामिल करके हरियाणा में सरकार बने. ऐसा नहीं होता तो यहां प्रचार करने क्यों आता.