scorecardresearch
 

Exclusive Interview: 'बताना मुश्किल है कि घर के लोग साजिश रच रहे या बाहर के...', तेजप्रताप ने बताया आगे का प्लान

बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच आरजेडी ने तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया है. इस बीच, आजतक ने तेज प्रताप यादव से बातचीत की है. उन्होंने घर-परिवार से लेकर चुनाव से जुड़े सवालों पर खुलकर बात की.

Advertisement
X
तेज प्रताप यादव- फाइल फोटो
तेज प्रताप यादव- फाइल फोटो

बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच आरजेडी ने तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया है. इस बीच, आजतक ने तेज प्रताप यादव से बातचीत की है. उन्होंने घर-परिवार से लेकर चुनाव से जुड़े सवालों पर खुलकर बात की. रिलेशनशिप विवाद पर तेज प्रताप ने कहा, अभी यह बताना मुश्किल है कि घर के लोग साजिश रच रहे या बाहर के लोग हैं. दुश्मन का आकलन करना असंभव है.

तेज प्रताप ने कहा, दुश्मन आपके आगे भी आ सकता है और दुश्मन आपके पीछे भी आ सकता है. खैर इन चीजों पर हमें फोकस नहीं करना है. तेजप्रताप का कहना था कि हम मुंह पर बोलने वाले हैं. किसी से डरते नहीं हैं. ना किसी पिंचड़े में कैद होने वाले हैं. झूठ फैलाने वालों को काम के जरिए बेनकाब करेंगे. 

तेज प्रताप ने कहा, हम काम करेंगे और अपने काम के जरिए ही दुश्मनों का सूपड़ा साफ करेंगे. उन्होंने कहा, हम कृष्ण के भक्त हैं. महादेव के भक्त हैं. मां दुर्गा को मानते हैं. जो लोग भी साजिश रचेगा या चक्रव्यूह में फंसाएगा... भगवान उसको जवाब देगा. जिसने भी चक्रव्यूह रचा है, हम उस पर नहीं जाएंगे. लेकिन उस चक्रव्यूह को हम तोड़ेंगे. 

पार्टी से निकाले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, हमें इन चीजों का दुख नहीं होता है. जो पूजा-पाठ करेगा, धार्मिक रहेगा, उसे क्या दुख रहेगा. वो भगवान में लीन रहेगा. मां-पिता सर्वोपरि हैं. माता-पिता से बढ़कर कोई नहीं है. मरते दम तक माता-पिता आदरणीय और पूज्यनीय रहेंगे. 

Advertisement

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: 'लालू जी का असली उत्तराधिकारी कौन, ये जनता बताएगी', तेजस्वी से जुड़े सवाल पर बोले तेजप्रताप यादव

लालू यादव के उत्तराधिकारी के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा, कौन उत्तराधिकारी है और कौन उत्तराधिकारी नहीं है... ये तो जनता बताती है कि कौन क्या है. पिता जी वाला अंदाज अगर मुझमें दिखता है तो सब लोग पसंद करते हैं. ठेठ अंदाज, जो जमीन से जुड़ा रहता है. कभी मीटिंग या जनसभाएं करते हैं तो उस तरीके की आवाज निकलती है. 

उन्होंने कहा, जो अध्यात्म में रहेगा, वही देश दुनिया का कल्याण कर सकता है. 

तेजस्वी से रिलेशन कैसे हैं? सवाल पर तेज प्रताप ने कहा, रिलेशन सबसे अच्छे हैं. हम किसी से रिलेशन नहीं बिगाड़ रहे हैं. भले लोग हमसे रिलेशन बिगाड़ लें, वो अलग बात हो सकती है. लेकिन मेरे रिलेशन सबसे अच्छे हैं. तेजस्वी जी, मुख्यमंत्री बनें. आगे बढ़ें. बड़े भाई का आशीर्वाद है. हम तो हजार बार कहते हैं कि किंगमेकर की भूमिका में रहेंगे. हम अपनी बात से पीछे नहीं हट रहे हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement