दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. चुनाव में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त देते हुए 27 सालों बाद प्रचंड जीत के साथ सत्ता में वापसी की है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में कई बड़े-बड़े नेता हार गए, जिसमें अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं.
इसी बीच जानकारी आ रही है कि दिल्ली के सबसे अमीर विधायक के पास 259 करोड़ रुपये की संपत्ति है. बीजेपी के करनैल सिंह 259 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर विजेता उम्मीदवार बनकर उभरे हैं और उमंग बजाज दिल्ली के चुनाव में सबसे युवा विधायक हैं, उनकी उम्र 31 साल है तो तिलक राम गुप्ता सबसे उम्रदराज MLA बने हैं, उनकी उम्र 73 साल है. और AAP के अमानतुल्ला खान पर सबसे ज्यादा 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
करनैल सिंह के बाद इस लिस्ट में राजौरी गार्डन से बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा संपत्ति के मामले में दूसरे स्थान पर हैं, उनके पास 248 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसके बाद नई दिल्ली विधानसभा सीट से जीत हासिल करने वाले प्रवेश साहिब सिंह वर्मा तीसरे स्थान पर हैं. उनके पास 115 करोड़ रुपये हैं.
उमंग बजाज सबसे युवा विधायक
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 699 उम्मीदवारों मैदान में थे, जिसमें सबसे कम उम्र के विधायक उमंग बजाज हैं. उनकी उम्र 31 वर्ष है, जिन्होंने राजिंदर नगर निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की है. दूसरी ओर चुनाव लड़ने वाले सबसे उम्रदराज उम्मीदवार 73 वर्षीय तिलक राम गुप्ता थे, जिन्होंने त्रिनगर सीट से जीत हासिल की है.
कई MLA's पर दर्ज हैं आपराधिक मामले
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली चुनाव में जीतने वाले कई उम्मीदवारों पर भी आपराधिक मामले लंबित हैं. ओखला से आप के अमानतुल्ला खान ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनके खिलाफ 19 आपराधिक मामले हैं. इसके बाद कोंडली से कुलदीप कुमार पर सात मामले हैं. तिलक नगर से आम आदमी पार्टी के जरनैल सिंह पर चार और बुराड़ी से संजीव झा पर दो मामले हैं. वहीं, बीजेपी के मनजिंदर सिंह सिरसा पर पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि प्रवेश वर्मा पर एक मामला दर्ज है.
प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में AAP प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 4,089 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. राजौरी गार्डन सीट पर सिरसा ने 18,190 वोटों से, तिलक राम गुप्ता ने 15,896 वोटों से और उमंग बजाज ने 1,231 वोटों से जीत हासिल की है. तो वहीं अमानतुल्ला खान ने ओखला से 23,639 वोटों, जरनैल सिंह ने 11,656 वोटों से और संजीव झा ने 20,601 वोटों से जीत हासिल की है.
बीजेपी ने दर्ज की शानदार जीत
आपको बता दें कि बीजेपी ने दिल्ली में शानदार प्रदर्शन करते हुए 48 सीटों पर जीत हासिल की हैं. तो आम आदमी पार्टी महज 22 सीटों पर सिमट गई है. जबकि कांग्रेस इस बार भी दिल्ली में अपना खाता नहीं खोल पाई है. हालांकि, कांग्रेस के वोट शेयर में 2.1% की वृद्धि हुई है.