scorecardresearch
 

दिल्ली की 12 SC सीटों पर क्या रहा रिजल्ट, जानें- AAP या BJP किसका चला जादू

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हार हुई. अनुसूचित जाति के लिए निर्धारित 12 सीटों में AAP ने 8 और बीजेपी ने 4 सीटों पर जीत हासिल की. सुल्तानपुर माजरा, करोल बाग, पटेल नगर, देवली, आम्बेडकरनगर जैसी सीटों पर AAP को जीत मिली है.

Advertisement
X
SC सीट पर AAP बनाम BJP
SC सीट पर AAP बनाम BJP

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हार मिली है. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज नेता भी अपनी सीट नहीं बचा सके. केजरीवाल सीएम थे तो सिसोदियो शिक्षा मंत्री और वे बिजली-पानी और शिक्षा के मुद्दे पर ही मैदान में थे. खैर ये तो रही बड़े नेताओं की बात लेकिन, इस रिपोर्ट में हम एससी सीटों की बात करते हैं और जानते हैं कि कहां, किसने जीत दर्ज की.

दिल्ली में बताया जाता है कि 12 सीटें हैं, जिन्हें एससी बहुल माना जाता है. इनमें आठ सीटें आम आदमी पार्टी ने जीती है तो चार सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार जीते हैं. आम आदमी पार्टी को सुल्तानपुर माजरा, करोल बाग, पटेल नगर, देवली, आम्बेडकरनगर, कोंडली, सीमापुरी और गोकलपुरी सीटें मिली हैं. इन सभी सीटें पर आप उम्मीदवारों ने निर्णायक जीत हासिल की है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में 6 सीटों पर लड़ीं लेफ्ट पार्टियां, NOTA से भी कम मिले वोट

बीजेपी को चार एससी सीटों पर मिली जीत

दिल्ली की चार एससी बहुल सीटें बीजेपी को भी मिली हैं, जिनमें बवाना, मंगोलपुरी, मादीपुर और त्रिलोकपुरी जैसी सीटें शामिल हैं. मसलन, आम आदमी पार्टी के बवाना सीट से जय भगवान उपकार को बीजेपी के रविंदर इंद्राज सिंह ने कमोबेश 31 हजार वोटों के अंतर से हराया है.

Advertisement

इनके अलावा बीजेपी की तरफ से मंगोलपुरी सीट पर राज कुमार चौहान ने आम आदमी पार्टी के राकेश जाटव को कमोबेश 6000 वोटों के अंतर से हराया है. वहीं मादीपुर सीट से बीजेपी के कैलाश गंगवाल ने कमोबेश 10 हजार और त्रिलोकपुरी सीट पर अजय दत्त ने कमोबेश 400 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है.

यह भी पढ़ें: BJP के प्लेइंग 11 में भी नहीं थे प्रवेश वर्मा... फिर 2 महीने में दिल्ली चुनाव में कैसे बने मैन ऑफ द मैच?

आम आदमी पार्टी के इन एससी उम्मीदवारों को मिली जीत:

  • सुल्तानपुर माजरा सीट से आम आदमी पार्टी के मुकेश कुमार अहलावत ने बीजेपी के करम सिंह को हराया.
  • करोल बाग सीट से आम आदमी पार्टी के विशेष रवि ने बीजेपी के दुष्यंत गौतम को हराया.
  • पटेल नगर सीट से आम आदमी पार्टी के प्रवेश रतिन ने बीजेपी के राज कुमार आनंद को हराया.
  • देवली सीट से आम आदमी पार्टी के प्रेम चौहान ने बीजेपी के दीपक तनवर को हराया.
  • कोंडली सीट से आम आदमी पार्टी के कुल्दीप कुमार ने बीजेपी के प्रियंका गौतम को हराया.
  • आम्बेडकरनगर सीट से आम आदमी पार्टी के अजय दत्त ने बीजेपी के खुशी राम को हराया.
  • सीमापुरी सीट से आम आदमी पार्टी के वीर सिंह ने बीजेपी के कुमार रिंकू को हराया.
  • गोकलपुरी सीट से आम आदमी पार्टी के सुरेंद्र कुमार ने बीजेपी के प्रवीन निमेश को हराया.
---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement