दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है. उम्मीदवारों के नामों का ऐलान लगभग हो चुका है. इस बीच नई दिल्ली विधानसभा हॉट सीटों में से एक है. इस पर सभी की नजरें टिकी हैं. कारण, यहां से आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल एक बार फिर ताल ठोक रहे हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से है. दोनों ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे हैं.
इस सबके बीच बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा शनिवार को परिवार सहित दिल्ली के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. यहां आजतक से बात करते हुए उन्होंने जमकर केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि नई दिल्ली सीट से बीजेपी ही जीतेगी. उन्हें यहां से कोई टक्कर देने वाला नहीं है.
'हनुमानजी चाहते ही नहीं वो (केजरीवाल) यहां पर आएं'
प्रवेश वर्मा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वो आएंगे यहां दर्शन करने लेकिन हनुमान जी ने उन्हें यहां घुसने नहीं दिया. इसलिए वो दूसरे मंदिर गए थे. हनुमानजी चाहते ही नहीं वो (केजरीवाल) यहां पर आएं. नई दिल्ली विधानसभा में उन्होंने बेड़ा गर्क किया है. लोगों की समस्याएं इतनी हैं, सभी जस की तस हैं. लोगों को रोजगार नहीं मिला. यहां की महिलाओं को सम्मान नहीं मिला. बस्तियों में देखेंगे तो एक भी काम लोग नहीं करा पा रहे हैं. मैंने लोगों से वादा किया है कि सभी समस्याएं खत्म करके दिखाऊंगा."
'बस में ले जाकर दिखाऊंगा शीशमहल'
उन्होंने कहा, "मैंने आज ही आतिशी (दिल्ली सीएम) को लेटर लिखा है कि शीशमहल का दरवाज़ा खोलिए. जनता देखने आ रही है. यहां के लोग देखना चाहते हैं कि उनके टैक्स के पैसे कहां इस्तेमाल हुए हैं. तो मैं यहां के लोगों को बस में बैठकर सैर कराऊंगा और दिखाऊंगा कि उनके टैक्स के पैसे से क्या-क्या महल बना रहे थे केजरीवाल. जब लोग ऑक्सीजन मांगते थे तो केजरीवाल ठेके खोलते थे. जब लोग दवाई मांगते थे तो केजरीवाल शराब की एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री देते थे. एक तरफ स्कूल का शिक्षा मॉडल दिखाते थे और दूसरी तरफ दिल्ली के युवाओं की शराब पीने की उम्र 25 से 21 साल कर दी. बहुत ही बहरूपिया और ठगी आदमी हैं केजरीवाल."
प्रवेश वर्मा ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस के संदीप दीक्षित और केजरीवाल से सामना होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी टक्कर किसी से नहीं है. यहां से बीजेपी जीतेगी. हमारी टक्कर केवल यहां की समस्याओं से है, जिनको मुझे खत्म करना है.