scorecardresearch
 

'हार के डर से जंगपुरा...', सिसोदिया की सीट बदलने पर बीजेपी ने जारी किया पोस्टर

दरअसल पटपड़गंज सीट से मनीष सिसोदिया तीन बार विधायक रह चुके हैं. 2020 में हुए चुनाव में उन्हें यहां से बीजेपी के रविन्द्र सिंह नेगी से कड़ी टक्कर मिली थी और बहुत करीबी मुकाबले में वह महज 3207 वोटों से चुनाव जीत पाए थे.

Advertisement
X
दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अब पटपडगंज के बजाय जंगपुरा से चुनाव लडेंगे. हाल ही में पार्टी में शामिल हुए शिक्षाविद् अवध ओझा अब सिसोदिया की जगह पटपडगंज सीट से चुनाव लडेंगे.

सिसोदिया के जंगपुरा से चुनाव लड़ने को लेकर बीजेपी आक्रामक हो गई है और आरोप लगा रही है कि सिसोदिया हार की डर की वजह से अपनी सीट छोड़कर जंगपुरा गए हैं. दिल्ली बीजेपी ने इसे लेकर एक पोस्टर भी जारी किया है जिसमें लिखा है, 'हार के डर से जंगपुरा भागा भगोड़ा,AAP का ये डर साफ दर्शाता है कि बीजेपी आ रही है'

यह भी पढ़ें: 31 में 20 सीटों पर बदले चेहरे, सिसोदिया-राखी बिड़लान की सीट बदली... AAP की लिस्ट की बड़ी बातें

बीजेपी का सिसोदिया और AAP पर निशाना
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'हमने कहा जो नारा दिया था वो जनता का नारा था. अब नही सहेंगे, बदल के रहेंगे. उपमुख्यमंत्री जब अपनी सीट बदल रहा है तो साफ नजर आ रहा है.  उन्हें डर लग रहा है और ये डर अच्छा है . इस प्रदेश के दोनों मुख्यमंत्री का नाम दोनों लिस्ट में नहीं है. मनीष सिसोदिया पटपड़गंज छोड़कर चले गए हैं. उप मुख्यमंत्री को भगोड़े के रूप में भागना पड़ रहा है क्योंकि अपने क्षेत्र में काम ही नहीं किया. अभी उप मुख्यमंत्री भागा है और अब मुख्यमंत्री भी भागेगा.'

Advertisement

पटपड़गंज से क्यों बदली सिसोदिया ने सीट
दरअसल पटपड़गंज सीट से मनीष सिसोदिया तीन बार विधायक रह चुके हैं. 2020 में हुए चुनाव में उन्हें यहां से बीजेपी के रविन्द्र सिंह नेगी से कड़ी टक्कर मिली थी और बहुत करीबी मुकाबले में वह महज 3207 वोटों से चुनाव जीत पाए थे. तब शुरुआती रुझानों में मनीष सिसोदिया बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन बाद में बीजेपी उम्मीदवार ने उन्हें कड़ी टक्कर दी.

यह भी पढ़ें: अवध ओझा के AAP जॉइन करने पर क्या बोले माता-पिता? दिल्ली चुनाव में प्रचार से किया इनकार; दोस्तों ने कही ये बात

हालांकि 11वें राउंड के बाद सिसोदिया ने वापस अपनी बढ़त बना ली थी, जिसके बाद 15वें राउंड की गिनती के बाद मनीष सिसोदिया की जीत की घोषणा की गई. मनीष सिसोदिया को 70,163 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी उम्मीदवार बीजेपी के रविंद्र सिंह नेगी को 66,956 वोट मिले.

उत्तराखंड और पूर्वांचल वोटरों के बाहुल वाली इस सीट पर बीजेपी इस बार भी रविंद्र नेगी पर दांव लगा सकती है. अब अवध ओझा इस सीट को AAP के खाते में बरकरार रख पाते हैं या नहीं? ये तो चुनाव के बाद नतीजे ही बताएंगे लेकिन सिसोदिया के सीट छोड़ने से बीजेपी को AAP पर निशाना साधने का मौका जरूर मिल गया है. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement