scorecardresearch
 

तेजस्वी के 'CM ड्रीम' पर कांग्रेस का ब्रेक! पप्पू यादव बोले- राजेश राम को होना चाहिए बिहार का अगला मुख्यमंत्री

महागठबंधन में मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर खींचतान जारी है. इसी बीच कांग्रेस ने कहा है कि राजेश राम मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं. जिसका समर्थन पप्पू यादव ने भी किया है. उन्होंने कहा कि राजेश राम को ही मुख्यमंत्री पद मिलना चाहिए.

Advertisement
X
तेजस्वी के 'CM ड्रीम' पर कांग्रेस का ब्रेक
तेजस्वी के 'CM ड्रीम' पर कांग्रेस का ब्रेक

कांग्रेस समर्थित पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव शनिवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने वक्फ बिल और बिहार में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की मानसिकता मंडल विरोधी है. जब मंडल की लड़ाई हो रही थी तब बीजेपी ने कमंडल लाकर हजारों लोगों को मरवा दिया था. बीजेपी की जो मानसिकता है, उसके अनुसार बौद्ध, सिख, क्रिश्चियन सबको हिंदू होना होगा. 

वक्फ बिल का जो सवाल है वह कोई एक दिन की बात नहीं है. यह तो वर्तमान सरकार की गलत नीतियों की देन है. वहीं, यादव ने महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर असमंजस की स्थिति पर भी बयान दिया है. जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस राजेश राम को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करना चाहती है तो आरजेडी तेजस्वी यादव पर अडिग है. जिस पर उन्होंने कहा कि राजेश राम मुख्यमंत्री के दावेदार हैं तो अच्छी बात है. इसमें कहीं कोई दिक्कत नहीं है.

राजेश कुमार राम

यह भी पढ़ें: वक्फ बिल पर JDU में बेचैनी! बिहार चुनाव से पहले पार्टी को यूं ही नहीं सता रहा डर, बदलती सियासी तस्वीर ये कहती है

प्रधानमंत्री भी दलित पिछड़ा हो यह और अच्छी बात है. इस दौरान पत्रकारों ने सांसद पप्पू यादव से वक्फ संशोधन बिल के पास होने के बाद जदयू से कई बड़े मुस्लिम नेताओं के इस्तीफे को लेकर भी सवाल किया. इस पर उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीठ में खंजर घोंपा है. आपको बता दें कि बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव है. माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के लिए सितंबर-अक्टूबर में वोट डाले जा सकते हैं. चुनाव में जीत दर्ज किया जा सके, इसको लेकर राजनीतिक पार्टियां अभी से चुनावी मोड में आ गईं हैं. 

Advertisement

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

कौन हैं राजेश राम?

कांग्रेस विधायक राजेश कुमार को कांग्रेस ने बिहार का अध्यक्ष बनाया है. वह कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वे लगातार दो बार से इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं. राजेश कुमार राम पूर्व मंत्री दिल्केश्वर राम के बेटे हैं. दिल्केश्वर राम देव विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे और चंद्रशेखर सिंह व भगवत झा आजाद की नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री पद संभाला था. दलित वोटों पर उनकी पकड़ है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement