scorecardresearch
 

'ये मेरा निजी फैसला था...', टिकट कटने पर बोले हरियाणा BJP प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली

प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने चुनाव से पहले मुख्यमंत्री बदलने की जरूरत पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, "जो लोग कह रहे थे कि बीजेपी दोबारा नहीं आएगी, वे अब गलत साबित हो रहे हैं." जब उनसे पूछा गया कि प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए उन्हें टिकट क्यों नहीं मिला, तो उन्होंने कहा, "यह मेरा व्यक्तिगत निर्णय था. मैंने कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए टिकट नहीं लिया.

Advertisement
X
हरियाणा पंचायत आजतक में बोले हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली
हरियाणा पंचायत आजतक में बोले हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली

हरियाणा विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र आजतक द्वारा आयोजित 'पंचायत आजतक' कार्यक्रम में हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और राज्य सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की. बडौली ने मुख्यमंत्री नायब सैनी की सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि, "हमें 56 दिनों का कार्यकाल मिला है, जिसमें हमने 126 योजनाओं को धरातल पर उतारा है. कई जनहित की मांगें पूरी की गईं हैं. 24 फसलों की एमएसपी पर खरीदने की गारंटी दी गई है. इसके अलावा, हमने 1 लाख 24 हजार युवाओं को रोजगार दिया और 1 लाख 20 हजार युवाओं को अस्थायी से स्थायी किया."

चुनाव में क्यों नहीं मिला टिकट?
प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव से पहले मुख्यमंत्री बदलने की जरूरत पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, "जो लोग कह रहे थे कि बीजेपी दोबारा नहीं आएगी, वे अब गलत साबित हो रहे हैं." जब उनसे पूछा गया कि प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए उन्हें टिकट क्यों नहीं मिला, तो उन्होंने कहा, "यह मेरा व्यक्तिगत निर्णय था. मैंने कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए टिकट नहीं लिया. पंचायत, परमात्मा के समान होती है, और मुझे 90 विधानसभा क्षेत्रों में जाने का अवसर मिला है."

हमने किसानों को दी कई योजनाओं की सौगात
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि आज की राजनीति और मीडिया में सब कुछ पारदर्शी हो गया है, यहां तक कि बूथ की बैठकें भी लाइव देखी जा रही हैं. बडौली ने कहा, "हमें जनता का समर्थन प्राप्त है, और हमें पूरा विश्वास है कि बीजेपी यहां स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगी." किसानों की भलाई के लिए सरकार द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए बडौली ने कहा, "हमने किसानों को सम्मान निधि, बीज, खाद, पानी और सिंचाई की सुविधाएं दी हैं." फौजियों और जवानों के लिए उठाए गए कदमों पर बोलते हुए उन्होंने कहा, "हमने सैनिकों को बेहतर सुविधाएं दी हैं, जिसमें हथियार और रहने-खाने की व्यवस्था भी शामिल है."

Advertisement

विनेश फोगाट के बयान पर कही ये बात
पहलवानों के बारे में चर्चा करते हुए बडौली ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा पहलवानों का सम्मान किया है और उनके लिए बहुत काम किया है. विनेश फोगाट के बयान पर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "कांग्रेस का इतिहास हिंसा और नफरत फैलाने का रहा है." इसमें कोई नई बात नहीं है, कांग्रेस का हाथ खूनी पंजा है. 

अग्निवीर योजना पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "अग्निवीर योजना देश में सोशल सिक्योरिटी का जरिया है और हरियाणा के किसी भी अग्निवीर जवान को रोजगार से वंचित नहीं रखा जाएगा." बडौली ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वे लगातार संविधान खत्म करने की बात करते हैं, लेकिन वास्तव में कांग्रेस ने ही संविधान को कमजोर करने का काम किया है. उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा, "राहुल गांधी विदेश जाकर भारत की बुराई करते हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का गौरव बढ़ाने के लिए अमेरिका जाते हैं."

कुमारी सैलजा को सीएम उम्मीदवार घोषित करे कांग्रेस
कुमारी सैलजा को लेकर पूछे गए सवाल पर बडौली ने कहा कि कांग्रेस को उन्हें मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करना चाहिए. वह योग्य हैं और इस पद की प्रबल दावेदार हैं. हम तो चाहते हैं कि वह सीएम बनें, कुमारी सैलजा सीएम बनेंगी तो वह हरियाणा की पहली महिला मुख्यमंत्री होंगी, और यह एक सकारात्मक कदम होगा." अंत में, जब उनसे बीजेपी की सीटों को लेकर सवाल किया गया, तो बडौली ने विश्वास जताया कि इस बार बीजेपी 90 में से 62 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल करेगी और तीसरी बार सत्ता में आएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement