बिहार में थमा चुनावी प्रचार अभियान (Photo: PTI) Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण का प्रचार रविवार शाम 6 बजे आधिकारिक रूप से समाप्त हो गया. इस चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा. अब राज्य की नजरें इस मतदान पर टिकी हैं, जो आने वाली सरकार की दिशा तय करेगा.
पहले चरण के मतदान के बाद सभी राजनीतिक दलों ने आखिरी चरण में पूरी ताकत झोंक दी. एक ओर भाजपा, जेडीयू और एनडीए के नेताओं ने ताबड़तोड़ रैलियां कीं, तो दूसरी ओर महागठबंधन के राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने भी लगातार सभाएं कर मतदाताओं से अपील की.
इस चरण में कुल 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें पुरुष, महिलाएं और एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार भी शामिल हैं.
अब जब प्रचार थम चुका है, तो राजनीतिक दलों ने मतदान के दिन बूथ प्रबंधन और समर्थकों को सक्रिय करने की रणनीतियां तैयार कर ली हैं.
यह चुनाव बिहार के लिए बेहद निर्णायक माना जा रहा है, क्योंकि दोनों गठबंधन-एनडीए और महागठबंधन-अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में हैं.
11 नवंबर के मतदान के बाद यह साफ होगा कि जनता ने विकास, रोजगार और शासन के मुद्दों पर किसे चुना है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी नेता महेश शर्मा ने कहा कि बिहार की जनता अब यह समझ चुकी है कि पिछले 20 वर्षों में राज्य ने अभूतपूर्व विकास किया है. उन्होंने कहा कि “लोगों को आज भी 20 साल पहले का बिहार याद है, जब अराजकता, पिछड़ापन और भय का माहौल था. जब वे उस दौर की तुलना आज के बिहार से करते हैं, तो उन्हें महसूस होता है कि राज्य ने विकास की नई यात्रा शुरू कर दी है.”
तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए एनडीए पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वीडियो संदेश में तेजस्वी का कहना है कि प्रथम चरण के मतदान के बाद एनडीए में बौखलाहट है.
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव सच में आरक्षण का दायरा बढ़ाने के बारे में गंभीर होते, तो वे यह कदम उपमुख्यमंत्री रहते हुए ही उठा सकते थे.
शांभवी चौधरी ने कहा, “तेजस्वी यादव अब आरक्षण की बात कर रहे हैं, लेकिन जब वे बिहार के उपमुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया. यह कोई बहुत पुरानी बात नहीं है. तब भी वे सत्ता में थे और पूरी ताकत से काम कर सकते थे.”
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के समापन पर केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि पूरा चुनाव प्रचार शांतिपूर्ण और सम्मानजनक तरीके से पूरा हुआ, जहां सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत और मेहनत झोंक दी.
चिराग पासवान ने कहा, “मैं खुश हूं कि बिहार में चुनाव प्रचार बहुत शांतिपूर्ण माहौल में समाप्त हुआ. सभी नेताओं ने अपनी क्षमता के अनुसार मेहनत की और जनता के बीच जाकर अपने संदेश पहुंचाए.”
बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेताओं ने जमकर प्रचार किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 रैलियां और पटना में रोड शो किया. अमित शाह ने 36, योगी आदित्यनाथ ने 31, राजनाथ सिंह ने 20 और जेपी नड्डा ने 15 जनसभाएं कीं. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने 51 और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सबसे ज्यादा 53 सभाएं कीं. धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावड़े और सीआर पाटिल प्रचार मंच से दूर रहकर चुनाव प्रबंधन में जुटे रहे.
इनपुट: शशि भूषण कुमार
पटना में आरजेडी की वरिष्ठ नेता मीसा भारती ने कहा कि बिहार में इस बार माहौल पूरी तरह से बदल चुका है. उनके मुताबिक, पहले चरण के मतदान ने यह साफ कर दिया है कि जनता अब बदलाव चाहती है और महागठबंधन के पक्ष में लहर दिखाई दे रही है.
मीसा भारती ने कहा कि महागठबंधन के नेता और तेजस्वी यादव जनता के बीच रोजगार और विकास जैसे असली मुद्दों पर बात कर रहे हैं.
उन्होंने एनडीए नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वे चुनाव में मुद्दों की बजाय अपशब्दों और अनुचित भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.
मीसा ने सवाल उठाया कि आखिर समस्तीपुर में VVPAT पर्चियां कैसे मिलीं और स्ट्रॉन्ग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे क्यों बंद कर दिए गए.
उन्होंने यह भी कहा कि जब ऐसी गड़बड़ियां सामने आती हैं, तो चुनाव आयोग को अपने आरओ को निलंबित करना पड़ता है - जो गंभीर सवाल खड़े करता है.
मीसा भारती ने दावा किया कि सरकार चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सतर्क रहें और लोकतंत्र की रक्षा के लिए चौकसी बरतें.
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कहा कि बिहार की जनता ने इस बार साफ़ फैसला कर लिया है. उनके मुताबिक, लोगों का मानना है कि राज्य में विकास, स्थिरता और समृद्धि सिर्फ़ एनडीए की सरकार ही दे सकती है.
उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में जबरदस्त उत्साह का माहौल है और जनता बड़ी संख्या में एनडीए के समर्थन में उतर चुकी है. सम्राट चौधरी ने यह भी बताया कि चुनाव प्रचार अभियान अब समाप्त हो चुका है, लेकिन जनता का जोश लगातार बढ़ रहा है.
उन्होंने कहा कि हर जिले, हर विधानसभा क्षेत्र में लोगों का उत्साह इस बात का संकेत है कि एनडीए एक बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. सम्राट चौधरी ने कहा कि पहले चरण में 121 में से 100 से ज़्यादा सीटें एनडीए को मिली थीं. उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार भी जनता दो-तिहाई से ज़्यादा सीटें एनडीए को दिलाकर फिर से सत्ता में लाएगी.

इनपुट: शुभम लाल
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लालू प्रसाद यादव इस समय बेहद हताश और निराश हैं. उन्होंने कहा कि अब उनके परिवार के अंदर ही फूट पड़ चुकी है.
चौहान ने तंज कसते हुए कहा कि तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव की लोकप्रियता और छवि को खत्म कर दिया है.
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि लालू प्रसाद यादव अब वही फसल काट रहे हैं जो उन्होंने खुद बोई थी - यानी अपने ही कर्मों का परिणाम झेल रहे हैं.
शिवराज सिंह चौहान ने यह भी आरोप लगाया कि महागठबंधन के आधे नेता जेल में हैं और बाकी आधे जमानत पर बाहर हैं.
अररिया में बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “तेजस्वी यादव सिर्फ लालू यादव के बेटे हैं, और कुछ नहीं. क्या लालू यादव का बेटा, जो 9वीं क्लास में फेल हो गया, उसे नौकरी दी जाएगी? एनडीए सरकार सोच रही है कि शायद उसे भी कोई काम दे दिया जाए.”
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बिहार में राजनीतिक मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि बिहार ने 6 नवंबर को बदलाव की शुरुआत की थी और 11 नवंबर को दूसरा कदम उठाएगा. खेड़ा ने प्रधानमंत्री मोदी के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार को बदनाम करने वाली भाषा को जनता मंज़ूर नहीं करेगी.
बिहार चुनावी माहौल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी वोट चोरी का मुद्दा उठाया हुआ है. राहुल के वोट चोरी के मुद्दे पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि इससे कोई चुनाव में फर्क नहीं पड़ेगा.
तेज प्रताप के पूरे बयान को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - राहुल गांधी के वोट चोरी के मुद्दे पर तेज प्रताप यादव ने दी नसीहत
पूर्णिया, बिहार में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ये तीनों वोट चुराने की कोशिश में लगे हैं. राहुल ने बिहार के युवाओं और जनरेशन Z से अपील की कि वे मतदान केंद्रों पर सतर्क रहें और वोट चोरी न होने दें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश अंबानी-अडानी के लिए काम कर रहे हैं और युवाओं का भविष्य उनसे छीना जा रहा है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अरवल, बिहार में कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में एक यात्रा की थी जिसका उद्देश्य घुसपैठियों को बचाने जैसा था. उन्होंने कहा कि राहुल कितनी भी यात्राएं कर लें—पटना से इटली तक—फायदा नहीं होगा; सरकार हर घुसपैठिये को देश और बिहार से बाहर निकालेगी.
गृहमंत्री शाह ने यह भी कहा कि राहुल बांग्लादेशी घुसपैठियों के बारे में ज़्यादा चिंतित दिखते हैं, जबकि बिहार के युवाओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन चिराग पासवान ने आज तक से बातचीत में एनडीए की जीत का भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे. चिराग पासवान ने कहा कि 14 नवंबर के नतीजे एनडीए के पक्ष में आएंगे और जनता का आशीर्वाद हमें मिलेगा. उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि बीते लोकसभा चुनाव में भी विपक्ष ने प्रोपेगेंडा फैलाया था और संविधान को खतरे में बताया था. इस बार भी विपक्ष बिहार में झूठ फैला रहा है, लेकिन जनता सब जानती है. चिराग ने मतदाताओं से अपील की कि वे सोच-समझकर वोट दें और गलत बटन न दबाएं.
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने दावा किया है कि बिहार में बदलाव की लहर शुरू हो चुकी है और अब डबल इंजन की सरकार से धुआं निकलना शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की डबल इंजन सरकार अब पूरी तरह फेल हो चुकी है.
बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का नामांकन रद्द करने और उनको पद से हटाने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट मे दाखिल की गई है. याचिका में चौधरी के चुनावी नामांकन के हलफनामे में उम्र गलत बताने का आरोप लगाते हुए नामांकन रद्द करने और FIR दर्ज करने की मांग की गई है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि सम्राट चौधरी ने साल 1995 मे एक आपराधिक मामले में अपनी उम्र 15 साल बताई थी, जबकि पांच साल बाद 1999 के चुनाव में अपनी उम्र 25 साल होने का दावा किया. याचिका में यह आरोप भी लगाया गया है कि सम्राट चौधरी के साल 2020 और 2025 के चुनावी हलफनामे में भी उम्र का विरोधाभास है.
आंध्र प्रदेश के आईटी और शिक्षा मंत्री नारा लोकेश बिहार पहुंचे हैं. एनडीए के सभी बड़े चेहरे बिहार चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं. नारा लोकेश ने कहा, 'बिहार में 'नानी' फार्मूला काम कर रहा है यानी नरेंद्र और नीतीश की जोड़ी एक बार फिर सरकार बनाएगी. तेजस्वी का एक करोड़ सरकारी नौकरी का वादा और हर परिवार में एक सरकारी नौकरी का वादा अनरियलिस्टिक है. ये सब चुनावी नारे हैं. एनडीए सरकार एक करोड़ नौकरी और रोजगार देगी. एनडीए के सभी बड़े नेता आ रहे हैं. हम कोई घटक नहीं, हम एक परिवार हैं. एनडीए परिवार है इसलिए बिहार चुनाव में सब एक-दूसरे को मजबूती देने में जुटे हैं. बिहार ने जंगल राज देखा है और मुझे लगता है अब बिहार जंगल राज की तरफ नहीं लौटेगा.' मोकामा की घटना पर नारा लोकेश ने कहा, 'एक-दो घटनाओं से कोई परसेप्शन नहीं बनाया जाना चाहिए. इक्की- दुक्की घटनाएं हो जाती हैं.'
बिहार चुनाव के बीच कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सनसनीखेज खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि सत्ता के जाने का डर अब एनडीए खेमे में साफ दिखने लगा है. पवन खेड़ा ने कहा, 'पता कर लीजिए... मंत्रियों के घर खाली होने लगे हैं... फाइलें चोरी हो रही हैं... अगर किसी सरकारी दफ्तर में आग लग जाए तो कोई बड़ी बात नहीं है. VVPAT पर्चियां कूड़ेदान में मिल रही हैं. ये लोग कुछ भी कर लें, लेकिन बिहार में वोट चोरी नहीं कर पाएंगे. जनता उन्हें रोक रही है और रोकती रहेगी.'
तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन को लेकर कहा, 'माहौल बहुत अच्छा है. प्रधानमंत्री हों या केंद्र के अन्य मंत्री, बिहार में 65% बढ़े हुए आरक्षण पर कोई नहीं बोल रहा है. केंद्र सरकार को 11 साल का हिसाब देना चाहिए था. गुजरात को कितना दिया गया, बिहार को कितना दिया गया. 65% बढ़े हुए आरक्षण को खा गए. चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है. vvpat की जो भी पर्चियां मिली हैं, कैसे बाहर आईं? सीसीटीवी कैमरे का वीडियो गायब कर दिया जा रहा है. हमारी पार्टी ने इस घटना पर ट्वीट भी किया है. इलेक्शन कमीशन को इसको देखना होगा. वोट चोरी इन्हें करने दीजिए. जनता पूरा वोट हमें दे रही है.'
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. इस चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के लिए 45 हजार 399 मतदान केंद्र बनाए हैं, जिनमें से 4109 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है. सुरक्षा कारणों से इन संवेदनशील बूथों पर वोटिंग का समय घटाया गया है. इनमें 19 विधानसभा सीटों के 4003 बूथों पर शाम 4 बजे तक और बोधगया के 106 बूथों पर शाम 5 बजे तक मतदान होगा. बाकी 41 हजार 290 बूथों पर वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा. संवेदनशील घोषित किए गए 4109 बूथों में कटोरिया के 121, बेलहर के 140, चैनपुर के 430, चेनारी के 62, गोह के 25, नवीनगर के 26, कुटुंबा के 169, औरंगाबाद के 57, रफीगंज के 125, गुरुआ के 12, शेरघाटी के 48, इमामगंज के 354, बाराचट्टी के 36, रजौली के 399, गोविंदपुर के 404, सिकंदरा के 376, जमुई के 396, झाझा के 413 और चकाई के 410 बूथ शामिल हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 1165 पुरुष उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. इनके साथ 136 महिला उम्मीदवार भी मैदान में हैं, जबकि एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार भी चुनावी मुकाबले में अपनी किस्मत आजमा रहा है. 122 सीटों पर होने वाले इस चरण के मतदान में सभी उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला 11 नवंबर को वोटिंग के जरिए होगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सीमांचल और मिथिलांचल के चार विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं करेंगे. उनकी पहली रैली सुबह 10:30 बजे अररिया जिले के सिकटी विधानसभा क्षेत्र में होगी. इसके बाद वे 11:35 बजे नरपतगंज हाई स्कूल स्टेडियम, अररिया में दूसरी सभा करेंगे. तीसरी जनसभा 12:30 बजे भीमपुर, छातापुर विधानसभा क्षेत्र में और चौथी 1:35 बजे गांधी नगर, सिमरी, बिस्फी विधानसभा क्षेत्र में होगी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पहली सभा दोपहर 12:45 बजे सासाराम के फजलगंज स्टेडियम ग्राउंड में होगी, जिसमें चेनारी, सासाराम, करगहर और डेहरी विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता शामिल होंगे. दूसरी सभा 2:15 बजे अरवल के मधुशर्मा मेला ग्राउंड में होगी, जो अरवल और कुर्था विधानसभा क्षेत्रों के लिए आयोजित है.
बीजेपी बिहार ने अपनी पोस्ट में लिखा- 'मुफ्त बिजली, रोशन बिहार- अब पूरी तरह लालटेन-मुक्त होगा बिहार'.