8 फरवरी को जारी होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही कांग्रेस में अंदरूनी रार देखने को मिल रही है. कारण, पूर्व दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल के बेटे मुदित पार्टी के पार्टी के सीनियर नेता संदीप दीक्षित के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. चांदनी चौक से कांग्रेस प्रत्याशी मुदित अग्रवाल ने नई दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
उन्होंने अपने पिता जेपी अग्रवाल के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर संदीप दीक्षित के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मुदित अग्रवाल ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "संदीप दीक्षित जी, आपने जयप्रकाश अग्रवाल जी के ऊपर जो टिप्पणी की है, वह आपको शोभा नहीं देती है. आप दिल्ली में नजर तक नहीं आते हैं. लोकसभा चुनावों में जब आपको चांदनी चौक से टिकट चाहिए था, तभी ही आप नजर आए थे. आप कार्यकर्ताओं के फोन तक नहीं उठाते हैं."
उन्होंने आगे कहा, "जयप्रकाश अग्रवाल जी को पूरी दिल्ली प्यार करती है और 80 साल उम्र में भी वह आपसे दस गुना ज़्यादा दिल्लीवालों और कांग्रेस पार्टी के लिए काम करते हैं. चुनाव के दौरान आपने चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पुनर्दीप साहनी के कहने पर अपनी बहन लतिका द्वारा जगत सिनेमा के मालिक के ऊपर मेरा चुनावी कार्यालय हटाने के लिए दबाव डाला था, क्या यह बात सच नहीं है? संदीप जी, आपको ख़ुद के अंदर झांकना चाहिए. जयप्रकाश अग्रवाल जी के ऊपर कमेंट करना आपको शोभा नहीं देता है."