महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 एग्जिट पोल्स का कर रहे इंतजार? 20 नवंबर की शाम मतदान खत्म होते ही सामने आयेंगे एग्जिट पोल्स के आंकड़े. तो देर किस बात की, www.aajtak.in से जुड़ जाएं और पाएं सबसे तेज अपडेट्स.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly Election 2019) के एग्जिट पोल में राज्य में दोबारा फडणवीस सरकार बनने की संभावना जताई गई थी. आजतक-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी-शिवसेना को 166-194 सीटें, जबकि कांग्रेस-एनसीपी को 72 से 90 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया. इस एग्जिट पोल में, अकेले शिवसेना के खाते में 57 से 70, जबकि बीजेपी के खाते में 109 से 124 सीटें जाने की संभावना जताई गई.