| Gender | Male |
| Age | 30 |
| State | BIHAR |
| Constituency | MUZAFFARPUR |
शानू कुमार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एएसपी(के) उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं. उनकी उम्र 30 साल है और उनकी शैक्षिक योग्यता Graduate Professional है. उन पर दर्ज केसों की संख्या (0) है. उनकी कुल संपत्ति 4.3Lac रुपये है, जबकि उन पर 60000 रुपये की देनदारी है.
Serious IPC Counts
Education
Cases
self profession
| Property details | 2025 |
|---|---|
| Total Assets | 4.3Lac |
| Movable Assets | 4.3Lac |
| Immovable Assets | 0 |
| Liabilities | 60000 |
| Self Income | 6.3Lac |
| Total Income | 6.3Lac |
बिहार के विकास, महिला सशक्तिकरण और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी और जेडीयू प्रवक्ता सत्यप्रकाश मिश्रा के बीच तीखी बहस देखने को मिली. सत्यप्रकाश मिश्रा ने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा, 'नौकरी के बदले जब खा गए जमीन तो अब हम यदि कोई सुविधा देते हैं इनको लगता है घूस'. बहस के दौरान मृत्युंजय तिवारी ने नीतीश सरकार पर 20 वर्षों में बिहार को बर्बाद करने का आरोप लगाया.
बिहार की सियासत महिला मतदाताओं पर केंद्रित हो गई है, जहाँ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'महिला रोजगार योजना' के तहत दी जा रही 10,000 रुपये की राशि और तेजस्वी यादव के 30,000 रुपये देने के वादे पर राजनीतिक घमासान छिड़ा है. एक ओर जहाँ सत्ता पक्ष 'जीविका' और 'लखपति दीदी' जैसी योजनाओं से महिला सशक्तिकरण का दावा कर रहा है, वहीं विपक्ष इसे वोट खरीदने का प्रयास बता रहा है. देखें बहस बाजीगर.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में बंपर वोटिंग ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिसमें मतदान का आंकड़ा 60% के पार जाता दिख रहा है. चुनावी चर्चा का केंद्र एसआइआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) प्रक्रिया भी है, जिसके तहत करीब 65 लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए. आज तक के संवाददाता साहिल और सुजीत के बीच इस बात पर बहस हुई कि क्या बढ़े हुए मतदान प्रतिशत का कारण सच में मतदाताओं का उत्साह है.
बिहार में वोटिंग को लेकर एक दिलचस्प ट्रेंड सामने आया है. जहां एक तरफ दरभंगा और मुजफ्फरपुर जैसे जिलों के मतदाता बढ़-चढ़कर वोट डाल रहे हैं, वहीं पटना जैसे शहरी इलाकों में लोगों का वोटिंग से मोहभंग बढ़ता जा रहा है. पिछले एक दशक के आंकड़े बताते हैं कि बिहार के ग्रामीण मतदाता लगातार ज्यादा उत्साह दिखा रहे हैं, जबकि शहरों में मतदान दर गिरती जा रही है.
आज तक के शो हल्ला बोल में एंकर अंजना ओम कश्यप के सामने बिहार की जनता ने प्रशांत किशोर, एनडीए और महागठबंधन के समर्थकों से तीखे सवाल किए. विकास के दावों के बीच एक महिला ने एनडीए समर्थक को टोकते हुए कहा, 'तुम्हारे राज़ में क्या हो रहा हैं? मंगलराज हो रहा हैं? हत्या करते हो, बलात्कार करते हो, मुज़फ्फरपुर बालिका गृह का भूल गए?' बहस में बार-बार 20 साल के शासन की तुलना लालू यादव के 'जंगलराज' से की गई.
बिहार का चुनावी रण अपने अंतिम दौर में पहुँच चुका है, जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोल दिया है. पीएम मोदी ने आरजेडी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘आरजेडी ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर सीएम पद का एलान कराया.’ वहीं, यादव परिवार की आंतरिक कलह भी सतह पर आ गई है, जहाँ महुआ सीट पर तेज प्रताप यादव अपने ही छोटे भाई तेजस्वी यादव के उम्मीदवार के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं. दूसरी ओर, छपरा, मुजफ्फरपुर और राघोपुर जैसी हॉट सीटों पर जातीय समीकरण और बाग़ी उम्मीदवार एनडीए और महागठबंधन, दोनों के लिए चुनौती बने हुए हैं.
मुजफ्फरपुर के गायघाट विधानसभा क्षेत्र में जेडीयू उम्मीदवार कोमल सिंह अपने अनोखे चुनाव प्रचार को लेकर चर्चा में हैं, जहां वह बुलेट पर सवार होकर वोट मांग रही हैं. कोमल सिंह ने कहा, 'हमारा बिहार आगे बढ़ रहा है, लेकिन दुर्भाग्य रहा है गायघाट का कि गाय घाट में पिछले 10 वर्षों से महागठबंधन के विधायक रहे.'
बिहार के मुजफ्फरपुर में योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा से पहले ही बुलडोजर पहुंच गया. सभा स्थल पर बुलडोजर को देखने और उसके साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ जुटी रही. लोगों में चर्चा रही कि अब बिहार में भी चलेगा बुलडोजर. समर्थक इसे भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ सख्त शासन का प्रतीक मान रहे हैं.
आज तक की विशेष पेशकश 'पदयात्रा' में श्वेता सिंह मुजफ्फरपुर पहुंचीं, जहां उन्होंने लहठी कारीगरों, शहद उत्पादकों और स्थानीय लोगों से बात की. इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी और भविष्य के लिए तेजस्वी यादव और चिराग पासवान जैसे चेहरों पर अपनी राय रखी. कारीगरों ने सरकारी मदद की कमी पर अपना दर्द बयां करते हुए कहा, 'यहाँ रोजगार रहेंगे तो यहीं करेंगे.
गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार के मुजफ्फरपुर और वैशाली की जनसभाओं में लालू प्रसाद यादव के परिवार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव सत्ता में आए तो बिहार में हत्या, अपहरण और रंगदारी जैसे अपराधों के 'तीन नए विभाग' बन जाएंगे. वहीं, एनडीए सरकार बनी तो बिहार को बाढ़मुक्त करने के लिए अलग मंत्रालय बनाया जाएगा.