उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के बोर्ड रिजल्ट्स 27 अप्रैल को जारी कर दिए गए. रिजल्ट के साथ ही 10वीं और 12वीं के टॉपर्स के विषयवार अंक भी सामने आ गए हैं. जहां विद्यार्थियों के लिए गणित कठिन विषय होता है, वहीं 10वीं टॉपर गौतम रघुवंशी ने गणित में 98 अंक हासिल किए हैं. गौतम ने बताया कि गणित उनका पसंदीदा विषय है. गौतम के अन्य विषयों के अंकों पर नजर डालें तो उन्होंने साइंस में 99, इंग्लिश में 98, सोशल साइंस में 92, हिंदी में 97 और ड्रॉइंग में 99 अंक प्राप्त किए हैं. बता दें गौतम रघुवंशी कानपुर जवाहरनगर के ओंकारेश्वर एसवीएन इंटर कॉलेज के छात्र हैं. उन्होंने कुल 97.17 प्रतिशत अंक से यूपी बोर्ड 10वीं में पहला स्थान प्राप्त किया है.
बहन प्रेरणा बनीं गौतम की प्रेरणा
नीट की तैयारी कर रही प्रेरणा, गौतम रघुवंशी की सफलता का राज है. गौतम रघुवंशी ने बताया कि उनकी बहन प्रेरणा ही उनकी प्रेरणा हैं. बहन को पढ़ते देख उन्हें भी ईमानदारी से पढ़ने की प्रेरणा मिली. गौतम ने कहा कि उनकी सफलता में बहन प्रेरणा का महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने बताया कि वह रोज 5-6 घंटे पढ़ाई करते हैं और सोशल मीडिया का कम ही इस्तेमाल करते हैं.
यहां देखें 10वीं का रिजल्ट
आईएएस अफसर बनकर देश की सेवा करना है
गौतम ने अपने भविष्य की प्लानिंग के बारे में बताया कि वह आईआईटी में सफल होकर आईएएस अफसर बनना चाहते हैं. और इस तरह वह देश की सेवा करना चाहता है. उन्होंने कहा कि बचपन से ही उनका सपना कलेक्टर बनना था क्योंकि इसमें लोग आपकी बहुत इज्जत करते हैं.
यहां देखें 12वीं का रिजल्ट
पिता हैं क्लर्क और मां गृहिणी
गौतम के पिता धीरज कुमार कानपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (केडीए) में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं. जबकि गौतम की मां एक गृहिणी हैं. बेटे गौतम की उपलब्धि पर गौतम के माता-पिता भावुक हो उठे.