scorecardresearch
 

UP Board: दसवीं टॉपर गौतम रघुवंशी का पसंदीदा विषय है गणित, मिले 98 अंक

यूपी बोर्ड 10वीं टॉपर गौतम रघुवंशी ने गणित में 98 अंक हासिल किए हैं. गौतम ने बताया कि गणित उनका पसंदीदा विषय है. गौतम के अन्य विषयों के अंकों पर नजर डालें तो उन्होंने साइंस में 99, इंग्ल‍िश में 98, सोशल साइंस में 92, हिंदी में 97 और ड्रॉइंग में 99 अंक प्राप्त किए हैं.

Advertisement
X
यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट
यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के बोर्ड रिजल्ट्स 27 अप्रैल को जारी कर दिए गए. रिजल्ट के साथ ही 10वीं और 12वीं के टॉपर्स के विषयवार अंक भी सामने आ गए हैं. जहां विद्यार्थ‍ियों के लिए गणित कठिन विषय होता है, वहीं 10वीं टॉपर गौतम रघुवंशी ने गणित में 98 अंक हासिल किए हैं. गौतम ने बताया कि गणित उनका पसंदीदा विषय है. गौतम के अन्य विषयों के अंकों पर नजर डालें तो उन्होंने साइंस में 99, इंग्ल‍िश में 98, सोशल साइंस में 92, हिंदी में 97 और ड्रॉइंग में 99 अंक प्राप्त किए हैं. बता दें गौतम रघुवंशी कानपुर जवाहरनगर के ओंकारेश्वर एसवीएन इंटर कॉलेज के छात्र हैं. उन्होंने कुल 97.17 प्रतिशत अंक से यूपी बोर्ड 10वीं में पहला स्थान प्राप्त किया है.

बहन प्रेरणा बनीं गौतम की प्रेरणा

नीट की तैयारी कर रही प्रेरणा, गौतम रघुवंशी की सफलता का राज है. गौतम रघुवंशी ने बताया कि उनकी बहन प्रेरणा ही उनकी प्रेरणा हैं. बहन को पढ़ते देख उन्हें भी ईमानदारी से पढ़ने की प्रेरणा मिली. गौतम ने कहा कि उनकी सफलता में बहन प्रेरणा का महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने बताया कि वह रोज 5-6 घंटे पढ़ाई करते हैं और सोशल मीडिया का कम ही इस्तेमाल करते हैं.

Advertisement

यहां देखें 10वीं का रिजल्ट

Advertisement
Advertisement