UP Board 10th Result 2019: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं. जिसमें 80. 07 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. जिसमें गौतम रघुवंशी ने पहला स्थान हासिल किया है. जिसमें उन्होंने 97.17% प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.10वीं में गौतम रघुवंशी ने टॉप किया है. उन्हें कुल 97.17% अंक मिले हैं. शिवम ने 97% के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है. तनुजा विश्वकर्मा ने 96.83% अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है. बता दें कक्षा 12वीं में बागपत की तनु तोमर ने टॉप किया है.
Gautam Raghuvanshi tops the Uttar Pradesh Board High School exam with 97.17% marks. Shivam secures second spot with 97% marks and Tanuja Vishwakarma secures the third position with 96.83% marks. pic.twitter.com/RRVSXeYYAs
— ANI UP (@ANINewsUP) April 27, 2019
बता दें, छात्र aajtak.in और India Today Education पर सीधे परिणाम देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें www.indiatoday.in/education-today/results पर क्लिक करना होगा.
यहां सीधे देखें 10वीं के नतीजे
UP Board 10th-12th Result 2019: परिणाम ऐसे करें चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट , upresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- 'UP Board Result 2019' पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अपना रोल नंबर भरें.
स्टेप 4- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
स्टेप 5- मांगी गई जानकारियां भरें.
स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
UP Board Class 10 and Class 12 Result: इन वेबसाइट्स पर देखें अपना रिजल्ट
- results.nic.in
- upmsp.edu.in
- upresults.nic.in
- upmspresults.up.nic.in
- www.examresults.net
- www.indiaresults.com
यहां सीधे देखें 12वीं के नतीजेआपको बता दें, इस साल पहली बार ऐसा हुआ है जब यूपी बोर्ड की परीक्षा 16 दिनों तक आयोजित की गई हो. 10वीं की परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी से शुरू हुई और 28 फरवरी को हुआ था. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा 7 फरवरी से शुरू हुई और 2 मार्च 2019 को समाप्त हुई.