UP Board Result 2019: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के बोर्ड के परिणाम जारी होते ही टॉपर्स की सूची भी आ गई. इस बार के 10वीं के रिजल्ट में सबसे खास बात यह रही कि टॉप-10 की सूची में कुल 21 छात्रों के नाम शामिल हैं, जिनमें से कई छात्र-छात्राओं के अंक एक समान हैं. मगर इससे भी ज्यादा खास और गौर करने वाली बात यह है कि हाईस्कूल के टॉप-3 छात्रों को महज एक अंक के फर्क की वजह से पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर होना पड़ा.
10वीं की परीक्षा में कानपुर के गौतम रघुवंशी ने 600 में से कुल 583 अंक (97.17%) हासिल कर पहले स्थान पर कब्जा जमाया. गौतम कानपुर के जवाहरनगर स्थित ओंकारेश्वर एसवीएन इंटर कॉलेज के छात्र हैं. वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले छात्रों के अंकों पर नजर डालें तो यह क्रमश: 582 और 581 है. इस मामले में गौतम खुशकिस्मत रहे कि उन्होंने एक अंक से बाजी मार ली.
10वीं में पहले स्थान के अलावा दूसरे और तीसरे स्थान का हाल भी कुछ ऐसा ही है. बाराबंकी के श्री साईं इंटर कॉलेज के छात्र शिवम ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया. शिवम ने 600 में से कुल 582 अंक (97%) प्राप्त किए. जहां एक अंक के अंतर ने उन्होंने टॉपर का दर्जा खो दिया. वहीं उसी एक अंक के अंतर से वो तीसरे पायदान पर आने से भी बच गए.
तीसरे स्थान पर बाराबंकी के महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कॉलेज की छात्रा तनुजा विश्वकर्मा रहीं. तनुजा ने 600 में कुल 581 अंक (96.83%) प्राप्त किए. तनुजा दो अंक के अंतर से टॉपर बनने से चूक गईं.
बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड के 10वीं के परिणाम पिछले साल से बेहतर हैं. इस साल कुल पास पर्सेंटेज 80.07% रहा जो कि पिछले साल की तुलना में 4.91 प्रतिशत अधिक है. यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 31,95,603 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 28,39,284 परीक्षार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए.
यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट यहां नीचे देखें यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट यहां देखें