scorecardresearch
 

RRB ग्रुप D: जारी हुआ एडमिट कार्ड, इन वेबसाइट्स पर देखें

रेलवे भर्ती ग्रुप डी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी... जानें- कैसे करें डाउनलोड...

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी की परीक्षा का आयोजन 17 सितंबर 2018 को होगा. वहीं आज एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार ये परीक्षा देने वाले हैं वह रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से जाकर एडमिट कार्ड जारी कर सकते हैं.  बता दें बोर्ड ने 9 सितंबर को परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और शिफ्ट के बारे में जानकारी दे दी थी  वहीं 10 सितंबर को परीक्षा का मॉक टेस्ट पेपर लिंक जारी कर दिया था..

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

- सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाएं.

- उसके बाद  एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लि करें.

- मांगी गई जानकारी भरें.

- फिर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

- भविष्य के लिए एक प्रिटआउट निकाल लें.

इन वेबसाइट्स पर देखें RRB का एडमिट कार्ड

Advertisement

RRB गुवाहटी (www.rrbguwahati.gov.in)

RRB जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)

RRB कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)

RRB मालदा (www.rrbmalda.gov.in)

RRB मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)

RRB मुज्जफरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)

RRB पटना (www.rrbpatna.gov.in)

RRB रांची (rrbranchi.gov.in)

RRB सिकंदराबाद (rrbsecunderabad.nic.in)

RRB अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)

RRB अजमेर (rrbajmer.gov.in)

RRB इलाहाबाद (rrbald.gov.in)

RRB बेंगलुरु (rrbbnc.gov.in)

RRB भोपाल (www.rrbbpl.nic.in)

RRB भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)

RRB बिलालपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)

RRB चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)

RRB चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)

RRB गोरखपुर (www.rrbguwahati.gov.in)

RRB सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)

RRB तिरुवनंतपुरम (rrbthiruvananthapuram.gov.in)

कैसा होगा 'रेलवे ग्रुप डी' की परीक्षा का पैटर्न..

उम्मीदवारों का पहली परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे, जिनका जवाब 90 मिनट में देना होगा. उसके बाद फिजिकल टेस्ट भी होगा और उसकी योग्यता पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अलग अलग होगी.  बतादें, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को परीक्षा में 120 मिनट दिए जाएंगे. परीक्षा में मैथमेटिक्स, जनरल नॉलेज एंड रीजनिंग, जनरल साइंस, जनरल अवेयरनेस विषय में सवाल पूछे जाएंगे.

जानें- हर विषय कितने नंबर का होगा..

मैथमेटिक्स - : 25

जनरल नॉलेज एंड रीजनिंग- : 30

जनरल साइंस - : 25

जनरल अवेयरनेस-: 20

बता दें, भारतीय रेलवे में ग्रुप डी के अंतर्गत कुल 62907 रिक्त पदों को पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. जिसमें हेल्पर, ट्रैक मेन्टेनर, हॉस्पिटल अटेंडेंट, असिस्टेंट प्वॉइन्ट्समैन, गेटमैन और पोर्टर आदि पद शामिल है.

Advertisement
Advertisement