scorecardresearch
 

RBSE 10th Topper 2025: 600 में से सिर्फ 3 नंबर ही कटे, ऐसी है राजस्थान बोर्ड 10वीं टॉपर वंदना की मार्कशीट

RBSE Rajasthan Board 10th Topper Marksheet: राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा में इस साल कई स्टूडेंट्स ने 99% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. बाड़मेर की वंदना चौधरी और नागौर की पूजा भादू चौधरी के 99.50% अंक हासिल किए हैं. 10वीं में इस साल कुल 93.16% स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

Advertisement
X
राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2025 जारी
राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2025 जारी

RBSE Rajasthan Board 10th Topper Marksheet: राजस्थान बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने 28 मई 2025 को शाम 4 बजे कोटा कलेक्टर ऑफिस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नतीजे घोषित किए. इस साल 10वीं में 93.60% स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जबकि पिछले साल 93.30% स्टूडेंट्स पास हुए थे. एक बार फिर लड़कियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए लड़कों को पछाड़ दिया है. कई स्टूडेंट्स ने 99% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जिनमें बाड़मेर की वंदना चौधरी भी शामिल हैं. 

राजस्थान बोर्ड 10वीं में छात्र-छात्राओं का ओवरऑल 93.60 प्रतिशत रहा है. छात्रों का पास प्रतिशत 93.16% और छात्राओं का पास प्रतिशत 94.08% रहा है. जिन छात्रों ने अभी तक अपना रिजल्ट चेक नहीं किया है वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा aajtak.in पर भी आसानी से अपने नंबर देख सकते हैं.

यहां Roll Number डालकर चेक कर सकेंगे राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

aajtak.in पर भी चेक करें राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'राजस्थान बोर्ड 10वीं परिणाम 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

वंदना चौधरी के चार विषयों में 100-100 मार्क्स
वंदना चौधरी ने राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 में 99.50% अंक हासिल किए हैं. मयूर नोब्लस एकेडमी स्कूल, बाड़मेर की छात्रा वंदना चौधरी ने 600 में से 597 नंबर हासिल कर परिवार और पूरे जिले का नाम रोशन किया है. वंदना को अंग्रेजी, साइंस, सोशल साइंस और मैथ्स यानी चार विषयों में पूरे 100 में से 100 अंक मिले हैं, जबकि हिंदी में 98 और संस्कृत में 99 अंक मिले हैं.

राजस्थान बोर्ड 10वीं टॉपर्स के नाम और नंबर
वंदना चौधरी - 99.50%
पूजा भादू चौधरी - 99.50%
प्रियांशु शर्मा - 99.17%
जयेश सैनी - 98.81%
यशिता कुमावत - 97.83%
खुशबू सैनी - 97.17%

नागौर की पूजा को भी मिले 99.50% नंबर
वंदना के अलावा नागौर की पूजा भादू चौधरी ने 99.50% अंकों के साथ 10वीं बोर्ड परीक्षा पास की है. पूजा को भी तीन विषयों (अंग्रेजी, सोशल साइंस और मैथ्स) में 100-100 और तीन विषयों (हिंदी, साइंस और संस्कृत) में 99-99 अंक मिले हैं. यानी 600 में से 597 अंक प्राप्त किए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement