scorecardresearch
 

RBSE 10th Topper: राजस्थान बोर्ड 10वीं में 99.67% लाकर सरकारी स्कूल की छात्रा निधि जैन किया था टॉप

RBSE 10th Topper Nidhi Jain: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज शाम 4 बजे जारी कर दिया जाएगा. पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 29 मई को जारी किया गया था और बूंदी की निधि जैन ने 99.67% नंबर लाकर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में टॉप किया था.

Advertisement
X
पिछले साल बूंदी की निधि जैन ने राजस्थान बोर्ड 10वीं में टॉप किया था.
पिछले साल बूंदी की निधि जैन ने राजस्थान बोर्ड 10वीं में टॉप किया था.

RBSE 10th Topper Nidhi Jain: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज जारी होने वाला है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आज शाम 4 बजे कोटा कलेक्टर ऑफिस से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नतीजे घोषित करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओवरऑल पास प्रतिशत, जेंडर वाइज पास प्रतिशत, जिलेवार छात्रों का प्रदर्शन आदि की जानकारी शेयर करेंगे. इसके बाद छात्र बोर्ड की आधिकारि वेबासाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और Aajtak.in पर अपना ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

यहां Roll Number डालकर चेक कर सकेंगे राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड क्लास 10 की परीक्षा 6 मार्च से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी. कक्षा 10 के लिए आरबीएसई बोर्ड परीक्षा एक ही शिफ्ट में सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक आयोजित की गई थी. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे बताए स्टेप्स फॉलो करके अपने नंबर चेक कर सकेंगे.

aajtak.in पर भी चेक कर सकेंगे रिजल्ट
स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'राजस्थान बोर्ड 10वीं परिणाम 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें. 

Advertisement

RBSE 10th Results 2025 Latest Updates

राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पिछले साल 29 मई 2024 को जारी किया गया था. 2024 में 10वीं का ओवरऑल पास प्रतिशत 93.04% रहा था. लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया था. लड़कियों का पास प्रतिशत 93.46% और लड़कों का पास प्रतिशत 92.64% रहा था. 

पिछले साल निधि जैन किया था टॉप
इस साल भी बेहतर रिजल्ट की उम्मीद की जा रही है. पिछले साल 10वीं के कई स्टूडेंट्स ने 99% से अधिक हासिल किए थे. उनमें सरकारी स्कूल की छात्रा निधि जैन ने 99.67% लाकर पूरे राज्य में टॉप किया था. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने खुद निधि को फोन कर बधाई और शुभकामनाएं दी थीं.

रोजाना इतने घंटे की पढ़ाई
निधि जैन बूंदी के आलोद गांव की रहने वाली हैं. उन्होंने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अलोद से 10वीं की पढ़ाई की. aajtak.in से बातचीत कर निधि ने कहा था कि सरकारी स्कूल में पढ़कर माता-पिता और गुरुजनों का मार्गदर्शन लगातार मिला, जिससे यह सफलता मिली है. उन्होंने आगे कहा था कि वह पढ़ाई के साथ कोई भी कॉम्प्रोमाइज नहीं किया करती थीं, हमेशा अपनी पढ़ाई को उन्होंने प्राथमिकता दी है. उन्होंने 8 से 10 घंटे पढ़ाई की और सरकारी स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ कुछ समय के लिए कोचिंग भी ली थी. वे आगे आगे चलकर IIT में एडमिशन लेना चाहती हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement