scorecardresearch
 

UP-PET परीक्षा को लेकर राहुल का केंद्र पर निशाना, बोले- फॉर्म-37 लाख, खाली पद - गिनती के!

राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर लिखा- फॉर्म - 37 लाख, खाली पद - गिनती के! इन युवाओं को सालाना 2 करोड़ रोजगार का झांसा दिया गया था, लेकिन इन तस्वीरों में बस देश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं की बेबसी दिख रही है. ये साफ है कि प्रधानमंत्री आंखें मूंद कर बैठे हैं और नौजवान ठोकरें खाने पर मजबूर हैं.

Advertisement
X
छात्रों की भीड़
छात्रों की भीड़

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा यूपी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 का आयोजन इस शनिवार 15 अक्टूबर और रविवार 16 अक्टूबर को किया गया है. इसके परीक्षा केंद्र दूर होने के चलते यूपी के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर भारी संख्या में छात्रों की भीड़ देखी जा रही है. ये परीक्षा देने के लिए घरों से निकले युवओं की जो तस्वीर सामने आ रही है वह दयनीय है. दरअसल ट्रेनों में लदकर, ठुंसकर और लटककर जा रहे छात्रों को देखकर डर लगता है कि अब नहीं तो तब कोई दुर्घटना हो जाएगी. इन्हीं ट्रेनों के वीडियो भी सामने आए हैं.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ऐसे ही एक वीडियो को ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने इसमें लिखा- फॉर्म - 37 लाख, खाली पद - गिनती के! इन युवाओं को सालाना 2 करोड़ रोजगार का झांसा दिया गया था, लेकिन इन तस्वीरों में बस देश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं की बेबसी दिख रही है. ये साफ है कि प्रधानमंत्री आंखें मूंद कर बैठे हैं और नौजवान ठोकरें खाने पर मजबूर हैं.

इसके अलावा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कुछ ऐसा ही ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला किया. प्रियंका गांधी ने भी ऐसा एक वीडियो शेयर कर लिखा- UP-PET परीक्षा में भारी अव्यवस्था के चलते छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, लेकिन भाजपा सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा. युवा विरोधी सरकार युवाओं से परीक्षा के लिए मोटी फीसें तो वसूलती है, लेकिन न नौकरी दे पाती है, न अव्यवस्था से मुक्ति.

 

Advertisement
Advertisement