scorecardresearch
 

इस साल 300 से ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के स्टूडेंट्स भारत में करेंगे पढ़ाई

हायर एजुकेशन में स्टूडेंट्स की मदद के लिए मेलबर्न यूनिवर्सिटी और सेंट स्टीफन कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी के बीच समझौता हुआ है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच किए गए समझौते न्यू कोलंबो प्लान का मकसद साइंटिफिक और एजुकेशनल सहयोग को बढ़ावा देना है.

Advertisement
X
Students
Students

हायर एजुकेशन में स्टूडेंट्स की मदद के लिए मेलबर्न यूनिवर्सिटी और सेंट स्टीफन कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी के बीच समझौता हुआ है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच किए गए समझौते न्यू कोलंबो प्लान का मकसद साइंटिफिक और एजुकेशनल सहयोग को बढ़ावा देना है.

ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री ने इस मौके पर कहा कि इस साल करीब 3000 से ज्यादा स्टूडेंट्स इंडो-पैसेफिक क्षेत्र में पढ़ाई के लिए आना चाहते हैं. यही वजह है कि न्यू कोलंबो प्लान स्कॉलरशिप प्रोग्राम की शुरुआत की गई है. इस प्रोग्राम के तहत ऑस्ट्रेलिया के अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को इंडो पैसफिक लोकेशन पर इंटर्नशिप और पढ़ाई के मौके दिए जाएंगे. 2016 के लिए करीब 100 नई न्यू कोलंबो प्लान स्कॉलरशि प्रदान की गई हैं.

ये प्रोग्राम उन स्टूडेंट्स के लिए है जो फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटीज में पढ़ रहे हैं. इस प्रोग्राम का मकसद ज्यादा से ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के स्टूडेंट्स को भारत लाना है. बारत ऑस्ट्रेलिया के स्टूडेंट्स के लिए पसंदीदा एजुकेशनल डेस्टीनेशंस में से एक रहा है. और इस साल भी करीब 330 से ज्यादा स्टूडेंट्स भारत आ सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement