scorecardresearch
 

हंगरी सरकार देगी भारतीय स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप

हंगरी सरकार ने 200 भारतीय छात्रों को स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है. यह स्कॉलरशिप एजुकेशन के आदान-प्रदान के तहत दी जाएगी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

हंगरी सरकार ने 200 भारतीय छात्रों को स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है. यह स्कॉलरशिप एजुकेशन के आदान-प्रदान के तहत दी जाएगी.

यह स्कॉलरशिप ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, एम.फिल, पीएचडी और पोस्ट डॉक्टोरल शिक्षा के लिए दिया जाएगा. इस स्कॉलरशिप की मदद से आप नेचुरल एंड वाइल्ड लाइफ साइंस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इकोनॉमिक्स, बिजनेस मैनेजमेंट व इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकते हैं.

यह स्कॉलरशिप हंगरी स्थित स्टेट यूनिवर्सिटीज और स्टेट कॉलेजों में लागू होगी जहां विशेष रूप से विज्ञान के विषयों का अध्ययन कराया जाएगा. स्कॉलरशिप के रूप में कोर्स की पूरी फीस, छात्रावास की सुविधा, मेडिकल इंश्योरेंस दिया जाएगा. स्कॉलरशिप के लिए इच्छुक उम्मीदवार यूनिवर्सिटी ऑफ ग्रांट कमीशन-यूजीसी की वेबसाइट पर जाकर इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

आवेदन की आखिरी तारीख: 27 जनवरी, 2015

Advertisement
Advertisement