नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), जमशेदपुर के चार स्टूडेंट्स को
यूएस की ऑनलाइन शॉपिंग रिटेल कंपनी एमेजॉन ने 27 लाख रुपये का सलाना जॉब पैकेज
दिया है.
ये स्टूडेंट्स सुमित सिन्हा, पंकज कुमार, शुभम कुमार और सव्यसाची हैं. ये सभी स्टूडेंट्स कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग स्ट्रीम से हैं. वहीं पिछले साल एक यूएस बेस्ड सॉफ्टवेयर कंपनी एपिक सिस्टम ने दो स्टूडेंट्स को इन्हीं स्ट्रीम से हायर किया था. इन दोनों स्टूडेंट्स को 67 लाख रुपया सलाने का ऑफर दिया गया था. यह जमशेदपुर एनआईटी का सबसे बड़ा ऑफर था.
एनआईटी जमशेदपुर में कुल नौ कंपनियों की ओर से 41 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर किया गया. यहां प्लेसमेंट का पहला राउंड चल रहा था. इंस्टीट्यूट के स्पोक्सपर्सन के मुताबिक कुल 8-9 राउंड प्लेसमेंट के होंगे, जिनमें करीब 90 कंपनियां हिस्सा लेंगे. उनके मुताबिक इस बार कुल 100 फीसदी प्लेसमेंट हो सकते हैं.