इस बार आईआईटी में प्लेसमेंट के सारे रिकॉर्ड टूटते नजर आ रहे हैं. एक बार फिर से आईआईटी-इंदौर के स्टूडेंट ने प्लेसमेंट में बाजी मारी है. कंप्यूटर साइंस के फाइनल ईयर ग्रेजुएट को गूगल ने 1.7 करोड़ की जॉब का ऑफर दिया है.
आईआईटी इंदौर में पिछले तीन सालों में ऑफर किया गया यह सबसे बड़ा पैकेज है. आपको बता दें कि आईआईटी बॉम्बे की छात्रा आस्था अग्रवाल को फेसबुक ने 2 करोड़ रुपये का जॉब पैकेज ऑफर किया था. आईआईटी-बीएचयू के स्टूडेंट को भी 2.03 करोड़ का पैकेज मिल चुका है.
आईआईटी-इंदौर के गौरव अग्रवाल छत्तीसगढ़ भिलाई के रहने वाले हैं. ये जॉब ऑफर पाकर वे बेहद खुश हैं. गौरव बताते हैं कि सबसे पहले गूगल ने हमारा ऑनलाइन टेस्ट लिया था. शार्टलिस्ट होने के बाद हमारा गुडगांव में इटरव्यू सेशन हुआ. इसके बाद दूसरे इंटरव्यू सेशन भी हुए. मुझे यूएस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए जॉब ऑफर मिला है.
गौरव ने कहा ' मैंने इंटरव्यू के लिए कोई खास तैयारी नहीं की थी, लेकिन मेरे कंप्यूटर में रूचि ने यह जॉब पाने में मेरी काफी मदद की.'