scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra HSC Result 2023 Declared: मार्कशीट का लिंक हुआ लाइव, एक क्लिक में यहां करें चेक

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 26 मई 2023, 4:20 PM IST

महाराष्‍ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट का लिंक लाइव हो गया है. रिजल्‍ट सु‍बह घोषित किया जा चुका है. लड़कियों का रिजल्‍ट लड़कों से बेहतर रहा है. रिजल्‍ट में पिछले वर्ष से कमी भी आई है. ऑनलाइन मार्कशीट दोपहर 2 बजे से उपलब्‍ध होगी.

Maharashtra Board 12th Result 2023 LIVE Maharashtra Board 12th Result 2023 LIVE

MSBSHSE Maharashtra Board 12th Result 2023 Updates: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने आज 25 मई को महाराष्ट्र एचएससी यानी महाराष्‍ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है. लड़कियों का रिजल्‍ट लड़कों से बेहतर रहा है. मार्कशीट का लिंक अब लाइव हो गया है. उम्‍मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahahsscboard.in पर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं. हालांकि, रिजल्‍ट इस वर्ष aajtak.in पर भी होस्‍ट किए जा रहे हैं.

Maharashtra Board 12th Result 2023: Direct Link to Check

आधिकारिक वेबसाइट्स के अलावा, महाराष्ट्र एचएससी के नतीजे mahresult.nic.in, hscresult.mkcl.org और hsc.mahresults.org.in पर भी चेक किए जा सकते हैं. लगभग 14 लाख स्‍टूडेंट्स इस वर्ष कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं जिनके रिजल्‍ट का इंतजार अब खत्‍म होने वाला है. रिजल्‍ट पर ताजा अपडेट्स पाने के लिए हमारे साथ बने रहें.

2:11 PM (2 वर्ष पहले)

MSBSHSE 12th Result 2023: चेक करने का तरीका

Posted by :- Raviraj Verma

स्‍टेप 1: दिए गए डायरेक्‍ट लिंक पर जाएं.
स्‍टेप 2: अपने रोल नंबर के साथ लॉगिन करें.
स्‍टेप 3: मार्कशीट स्‍क्रीन पर खुल जाएगी. 
स्‍टेप 4: मार्कशीट अपने पास भी डाउनलोड कर सकेंगे.

2:01 PM (2 वर्ष पहले)

यहां चेक करें मार्कशीट

Posted by :- Raviraj Verma

 

1:59 PM (2 वर्ष पहले)

Maharashtra Board Result 2023: रिजल्‍ट का लिंक लाइव, फौरन करें चेक

Posted by :- Raviraj Verma

महाराष्‍ट्र बोर्ड 12वीं के रिजल्‍ट का लिंक लाइव हो गया है. स्‍टूडेंट्स आजतक पर ही अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

1:54 PM (2 वर्ष पहले)

Maharashtra Board Result 2023 OUT: रोल नंबर के साथ रहें तैयार

Posted by :- Raviraj Verma

महाराष्‍ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्‍ट सबसे पहले चेक करने के लिए अपने रोल नंबर के साथ तैयार रहें. कुछ ही मिनटों में रिजल्‍ट का लिंक लाइव होने वाला है.

Advertisement
1:49 PM (2 वर्ष पहले)

Maharashtra Board Result 2023 OUT: एक्टिव होने जा रहा है डायरेक्‍ट लिंक

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट का लिंक अब कुछ ही मिनटों में लाइव होने जा रहा है. कैंडिडेट्स दिए गए डायरेक्‍ट लिंक पर बने रहें. अपने रोल नंबर की मदद से एक क्लिक में मार्कशीट पा सकेंगे.

1:17 PM (2 वर्ष पहले)

Maharashtra Board Result 2023 OUT: डायरेक्‍ट लिंक को कर लें बुकमार्क

Posted by :- Raviraj Verma

महाराष्‍ट्र बोर्ड 12वीं के रिजल्‍ट का लिंक aajtak.in पर लाइव है. उम्‍मीदवार अभी डायरेक्‍ट लिंक को बुकमार्क कर लें.

एक क्लिक में यहां मिलेगी मार्कशीट, फौरन कर लें बुकमार्क

12:42 PM (2 वर्ष पहले)

MSBSHSE 12th Result 2023 OUT: aajtak.in पर मिलेगा रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

महाराष्‍ट्र बोर्ड 12वीं के रिजल्‍ट चेक करने का लिंक दोपहर 2 बजे लाइव होगा. स्‍टूडेंट्स aajtak.in पर ही अपनी बोर्ड मार्कशीट चेक कर सकेंगे. 

12:21 PM (2 वर्ष पहले)

MSBSHSE 12th Result 2023 OUT: कहां कर सकेंगे चेक

Posted by :- Raviraj Verma

बोर्ड की तरफ से अभी रिजल्‍ट की घोषणा की गई है मगर मार्कशीट चेक करने का लिंक दोपहर 2 बजे से लाइव होगा. कैंडिडेट्स अपना रिजल्‍ट aajtak.in पर ही चेक कर सकेंगे.

12:08 PM (2 वर्ष पहले)

MSBSHSE 12th Result 2023 OUT: लड़कियों का रहा दबदबा

Posted by :- Raviraj Verma

लड़कियों का रिजल्‍ट लड़कों से बेहतर रहा है. लड़कियों का पास प्रतिशत 93.73 रहा है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 89.14 प्रतिशत रहा है. कुल 91.25 प्रतिशत स्‍टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं.

Advertisement
12:03 PM (2 वर्ष पहले)

Maharashtra Board Result 2023 OUT: ये है जिले वाइस पास प्रतिशत

Posted by :- Raviraj Verma

कोंकण- 96.01
पुणे - 93.34
कोल्हापुर - 93.28
अमरावती - 92.75
औरंगाबाद - 91.85
नासिक - 91.66
लातूर- 90.37
नागपुर - 90.35
मुंबई - 88.13

11:59 AM (2 वर्ष पहले)

Maharashtra Board Result 2023 OUT: रिजल्‍ट घोषित, 91.25 फीसदी हुए पास

Posted by :- Raviraj Verma

महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्‍ट घोषित कर दिए गए हैं. कुल 91.25 फीसदी स्‍टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं. लड़कियों का रिजल्‍ट लड़कों से बेहतर रहा है. 

11:38 AM (2 वर्ष पहले)

Maharashtra Board Result 2023: रिजल्‍ट की उल्‍टी गिनती शुरू

Posted by :- Raviraj Verma

आधिकारिक वेबसाइट hscresult.mkcl.org पर एक नोटिस दिखाई दे रहा है जिसमें लिखा है कि एचएससी के रिजल्‍ट 2 घंटे 40 मिनट में आ जाएंगे.

10:38 AM (2 वर्ष पहले)

Maharashtra Board Result 2023: नहीं घोषित होंगे टॉपर्स

Posted by :- Raviraj Verma

पिछले वर्षों की तरह, इस वर्ष भी संभव है कि महाराष्‍ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं के साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स की घोषणा नहीं करेगा. हालांकि, रिजल्‍ट के साथ पास प्रतिशत और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां जारी की जाएंगी.

10:28 AM (2 वर्ष पहले)

Maharashtra Board Result 2023: चेक करने का तरीका

Posted by :- Raviraj Verma

स्‍टेप 1: बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. 
स्‍टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे बोर्ड रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करना होगा. 
स्‍टेप 3: नये पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट करना होगा. 
स्‍टेप 4: रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड भी कर सकेंगे. 
स्‍टेप 5: स्‍टूडेंट्स अपनी मार्कशीट का एक प्रिंट आउट भी ले लें.

Advertisement
10:13 AM (2 वर्ष पहले)

MSBSHSE 12th Result 2023: मार्च में खत्‍म हुई हैं परीक्षाएं

Posted by :- Raviraj Verma

महाराष्‍ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से 21 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थीं. बोर्ड ने कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा कर लिया है और अब रिजल्‍ट जारी करने के लिए तैयार है. रिजल्‍ट का इंतजार आज दोपहर खत्‍म होने वाला है.

9:40 AM (2 वर्ष पहले)

Maharashtra Board 12th Result 2023: इन वेबसाइट्स पर मिलेगा रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

इस साल बोर्ड रिजल्‍ट aajtak.in पर ही होस्‍ट किए जा रहे हैं. स्‍टूडेंट्स ऊपर दिए गए डायरेक्‍ट लिंक पर जाकर अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं. रिजल्‍ट इन वेबसाइट्स पर चेक करने के लिए उपलब्‍ध होंगे.

aajtak.in/education

mahresult.nic.in 

hscresult.mkcl.org 

hsc.mahresults.org.in

9:05 AM (2 वर्ष पहले)

Maharashtra Board 12th Result 2023: 14 लाख स्‍टूडेंट्स का इंतजार होगा खत्‍म

Posted by :- Raviraj Verma

महाराष्‍ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में इस वर्ष 14 लाख से अधिक कैंडिडेट्स शामिल हुए हैं. स्‍टूडेंट्स के रिजल्‍ट आज 25 मई को जारी किए जाने हैं. रिजल्‍ट से जुड़े किसी भी अपडेट के लिए उम्‍मीदवार हमारे साथ बने रहें.

Advertisement
Advertisement