इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी IIT बॉम्बे ने नेत्रहीन छात्रों के कए नई सेंट्रल लाइब्रेरी में एक नई सुविधा शुरू की है. जिसके तहत ऐसे छात्रों की आवश्यकता की हर चीज वहां उपलब्ध है.
IIT बॉम्बे के पूर्व छात्र ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
इन सुविधाओं में रीडिंग साफ्टवेयर, प्लेक्सटॉक पॉकेट डेसी प्लेयर और रिकॉर्डर, पर्किंस स्मार्ट ब्रेलर, ब्रेले पिंटर, कुजवेल या ओपन बुक स्कैन और रीड सॉफ्टेवेयर आदि रखे जाने का प्रावधान है.
ना नहाते हैं, ना लाइब्रेरी जाते हैं IIT बॉम्बे के छात्र
IIT-B के निदेशक देवांग खाखर ने कहा कि उनका प्रयास है कि हर नेत्रहीन छात्र के लिए हर चीज की अलग सुविधा हो.