scorecardresearch
 

जानिए देश-दुनिया से जुड़े करंट अफेयर्स से कितने अपडेट हैं आप

आप सिर्फ किताबें ही पढ़ रहे हैं या अपनी जनरल नॉलेज भी सुधार रहे हैं? इस क्विज के जरिए परखें कि करंट अफेयर्स के मामले में कितने अपडेट हैं आप...

Advertisement
X
Current Affairs
Current Affairs

अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या किसी कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम देने जा रहे हैं तो करंट अफेयर्स अपडेट रखना आपके लिए बेहद जरुरी है. ये 5 सवाल आपके जनरल नॉलेज को बढ़ाएंगे...

1. भारत के किस शायर की मृत्यु 8 फरवरी 2016 को हो गई?
(a) निदा फाजली (b) कैफी आजमी (c) हसरत जयपुरी (d) साहिर लुधियानवी

2. सबसे कम उम्र में अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 10 शतक बनाने का रिकॉर्ड किसने बनाया है?
(a) क्विंटन डिकॉक (b) विराट कोहली (c) रोहित शर्मा (d) राहुल द्रविड़

3. भारत का पहला विमानन पार्क किस राज्य बनाने की घोषणा की गई है?
(a) हरियाणा (b) गुजरात (c) मध्य प्रदेश (d) बिहार

4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस रिफाइनरी को हाल ही में राष्ट्र को समर्पित किया है?
(a) पारादीप रिफाइनरी (b) भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (c) चेन्नई पेट्रोलियम
कॉरपोरेशन लिमिटेड (d) नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड

Advertisement

5. सुशील कोयराला, जिनकी मृत्यु हाल ही में हुई है. वे किस देश के नेता थे?
(a) भूटान (b) नेपाल (c) बांग्लादेश (d) श्रीलंका

1. (a) निदा फाजली 2. (a) क्विंटन डिकॉक 3. (b) गुजरात 4. (a) पारादीप रिफाइनरी 5. (b) नेपाल

Advertisement
Advertisement