scorecardresearch
 

पाकिस्तान को हरा नेत्रहीन 'टीम इंडिया' ने जीता पहला T20 एशिया कप

जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले फाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. दीपक पटेल के 40 और केतन पटेल 34 रनों की मदद से भारत ने पाकिस्तान के सामने 208 रनों का लक्ष्य रखा.

Advertisement
X
जीत की ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया के खिलाड़ी
जीत की ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया के खिलाड़ी

नेत्रहीनों के T20 एशिया कप को भारत ने जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 45 रनों से हराकर खिताब जीता. भारत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 208 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान टीम 163 रनों पर ऑल आउट हो गई.

भारत ने खड़ा किया रनों का पहाड़
जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले फाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. दीपक पटेल के 40 और केतन पटेल 34 रनों की मदद से भारत ने पाकिस्तान के सामने 208 रनों का लक्ष्य रखा. बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम अपने पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 163 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान ने अपने पहले चार विकेट मात्र 40 रन पर खो दिए. पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन अनिस जावेद ने 43 बनाए.

Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा खिताब
यह पहला T20 एशिया कप था. इस जीत के साथ भारत की नेत्रहीन क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा खिताब जीत लिया. टीम इंडिया ने इससे पहले 2012 में टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप और 2014 में वर्ल्ड कप पड़ोसी देश के खिलाफ ही जीता.

कप्तान ने जताई खुशी
जीत के बाद नेत्रहीन टीम इंडिया के कप्तान रेड्डी ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की. कप्तान ने कहा, 'हम बहुत खुश हैं. खिलाड़ी बहुत अच्छा खेले.'

Advertisement
Advertisement