दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग अब स्टूडेंट्स को टेक्नोलॉजी के माध्यम से पढ़ाएगा. यूनिवर्सिटी ने एम-लर्निंग के नाम से एक मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया है. इसपर स्टूडेंट्स को एडमिशन, एग्जाम, फीस, परीक्षा केंद्र, ई-कटेंट की जानकारी मिल जाएगी.
स्टूडेंट एप्लीकेशन को http://sol.du.ac.in/ प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इसे इंस्टॉल करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसे आप मुफ्त में ही इस्तेमाल करेंगे. वहीं, इसके अलावा एसओएल ने एनिमेटेड स्टडी मैटेरियल भी तैयार किया है.
मैटेरियल को रोचक बनाने के लिए 'टेक्सट टू स्पीच' का सहारा लिया गया है. इसमें सुनकर और बोलकर विषयों को पढ़ने के लिए फीचर्स जोड़े गए हैं. ये सारी सामग्री साइट पर स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध है.